22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवीपुर: 93 एकड़ में बन रहे प्लास्टिक पार्क का 90% काम पूर्ण : केंद्रीय सचिव

रसायन पेट्रोलियम और उर्वरक मंत्रालय की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा ने प्लास्टिक पार्क का किया निरीक्षण

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के प्लास्टिक पार्क का बुधवार को केंद्रीय रसायन पेट्रोलियम और उर्वरक मंत्रालय की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान सचिव ने उपस्थित इंजीनियर से प्लास्टिक पार्क में बने भवन के संबंध में जानकारी ली. साथ ही केंद्रीय सचिव ने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, एमटी गोदाम, एसटीपी वर्क, डब्ल्यूटीपी वर्क, होस्टल, फायर स्टेशन बिल्डिंग कार्यों की भी जानकारी ली. वहीं, वर्मा ने कार्यों को देखकर संतोष जताया. कहा कि प्लास्टिक पार्क का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है, बाकी का काम तीन से चार महीने के अंदर पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व था कि इंस्ट्रक्टर बनकर तैयार हो जायेगा तब एक यूनिट आये. उन्होंने कहा कि पार्क में प्लाॅट ले रहे हैं उनपर दायित्व है कि वे कब तक यूनिट लगायेंगे. वहीं, जल्द ही प्लॉट आवंटन की बात कही. विदित हो कि शंकरपुर में प्लास्टिक उद्योग के हब के रूप में विकसित करने का फैसला किया था, जिसमें झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम ने लगभग 93 एकड़ में पार्क बनाने का निर्णय लिया था. इस प्लास्टिक पार्क में प्लास्टिक से बनने वाले सामान को तैयार किया जायेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. मौके पर जियाडा एमडी वरुण रंजन, जीएम संजय कुमार साहू, अभियंता पुष्प राज कश्यप, प्रवीण कुमार, अंकित राज, गोपाल झा, लेखापाल इंद्रजीत कुमार, सौरभ नायर समेत फैयाजुल एहसान, निसार आलम, राजा कुमार वर्मा, अजयनाथ झा आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: रसायन पेट्रोलियम और उर्वरक मंत्रालय की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा ने प्लास्टिक पार्क का किया निरीक्षण कुल 93 एकड़ जमीन पर तैयार हो रहा है देवीपुर प्लास्टिक पार्क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel