मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में मंगलवार को सीडीपीओ नीतू कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने सेविकाओं को केंद्र की साफ-सफाई, समय पर केंद्र खोले जाने व पोषण ट्रैकर के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति एवं गर्भवती व धातृ माताओं का ऑनलाइन किये जाने का निर्देश दिया. बैठक के उपरांत सीडीपीओ ने नशा मुक्ति को लेकर सेविकाओं को शपथ दिलायी. नाश छोड़ो, जीवन सवारो, शराब छोड़ो स्वास्थ्य रहो आदि की शपथ दिलायी गयी. मौके पर पर्यवेक्षिका नेवेदिता नटराज, प्रियंका कुमारी, सालंती हेंब्रम समेत दर्जनों सेविका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है