27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber crime : साइबर पुलिस टीम ने सात आरोपियों को लिया हिरासत में किशोर को किया निरूद्ध, सात भेजे गये जेल

साइबर थाने की विशेष टीम ने सारवां थाना के पुरानी करड़िया गांव के झाड़ी-जंगल में छापेमारी कर सात साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मौके से कई मोबाइल जब्त किये है.

वरीय संवाददाता, देवघर. साइबर थाना की पुलिस ने सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत के पुरानी करड़िया गांव के समीप झाड़ी- जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने वहां से सात साइबर आरोपियों को हिरासत में लिया और एक किशोर को निरुद्ध किया. आरोपियों को थाना लाकर पुलिस ने सघन पूछताछ की. यह छापेमारी एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर की गयी है. पुलिस की छापेमारी में पकड़े लोगों में करौं थाना क्षेत्र के बुढ़ियाबाद-नागादरी गांव निवासी असगर अंसारी, सगीर अंसारी, अब्बास मियां, नसरूद्दीन अंसारी व जाफिर अंसारी, सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी समशेर अंसारी के अलावा सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के कुसमा गांव निवासी अखिलेश कुमार के नाम शामिल हैं.

आठ मोबाइल व 11 सिमकार्ड जब्त

पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान आठ मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किये. इन मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था. शुरुआती जांच के क्रम में पुलिस जांच कर आश्वस्त हुई है कि उक्त साइबर ठगों का गिरोह गूगल पर अपना फर्जी कस्टमर केयर नंबर अपलोड करता था और लोगों को झांसे में लेकर व्यक्तिगत जानकारी लेने के बाद ठगी करता था.

पुलिस की जांच में ठगी करने के बताये तरीके

पुलिस द्वारा जब्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड की प्रारंभिक जांच में यह बातें सामने आयी है कि आरोपी फर्जी कस्टमर केयर के पदाधिकारी बनकर, लोगों से पैसे ठगते थे. सभी अपराधी फर्जी कस्टमर केयर के पदाधिकारी बनकर आम लोगों को कैशबैक व फोन-पे कार्ड क्रियेट करवा कर रिडीम करने का झांसा देकर ठगी करते थे. इतना ही नहीं फर्जी एयरटेल पेमेंट पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से पेमेंट बैंक क्रेडिट बंद कर उपभोक्ताओं को झांसा देकर और आम सहायता के तौर पर कार्ड को पुन: चालू कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे. छापेमारी टीम में साइबर थाना की पुलिस इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, एसआइ बिश्वेशर कुमार, सारवां थाना प्रभारी एसआइ कौशल कुमार सहित काफी संख्या में जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel