26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : शिवलोक के पास से सात गाड़ियां जब्त, वाहन चालकों पर प्राथमिकी

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निजामत हुसैन रोड स्थित शिवलोक मैदान के समीप अवैध रूप से नो पार्किंग जोन में खड़ी सात चार पहिया वाहनों के खिलाफ यातायात थाना की ओर से सख्त कार्रवाई करायी गयी है.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निजामत हुसैन रोड स्थित शिवलोक मैदान के समीप अवैध रूप से नो पार्किंग जोन में खड़ी सात चार पहिया वाहनों के खिलाफ यातायात थाना की ओर से सख्त कार्रवाई करायी गयी है. यातायात थाना के एसआई मनोज रजक ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर इन वाहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दो जुलाई को दर्ज इस प्राथमिकी में कार चालकों को आरोपी बनाया गया है. एसआई मनोज रजक पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में गश्ती और वाहन जांच अभियान चला रहे थे. उसी क्रम में दोपहर करीब 4:30 बजे शिवलोक मैदान के बाहर सड़क किनारे कुल सात वाहन अनाधिकृत रूप से खड़े पाये गये. ये वाहन नो पार्किंग जोन में खड़े थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और आम जनता को आवागमन में कठिनाई हो रही थी. पुलिस ने तत्काल सभी सात वाहनों को जब्त कर नगर थाना में सुपुर्द कर दिया और उनके चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. आरोपियों में कन्हैया कुमार (इनोवा चालक), अनिल कुमार साह (अर्टिगा चालक), ललन कुमार सिंह व सुरेश यादव (स्कॉर्पियो चालक), राजेश यादव (ट्राइबर चालक), राज कापरी (बलेनो चालक) और सरोज कुमार यादव (डिजायर चालक) शामिल हैं. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

शहरवासियों ने उठाये सवाल, इन जगहों पर कार्रवाई क्यों नहीं

इस कार्रवाई के बाद शहर के लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि राय एंड कंपनी चौक और दिनबंधु स्कूल के पास भी रोजाना 100 से अधिक गाड़ियां अवैध रूप से खड़ी रहती हैं. इन इलाकों में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जनता को परेशानी होती है. इसके बावजूद इन जगहों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. शहरवासियों ने इन दोनों अवैध पार्किंग स्थल पर भी कार्रवाई की मांग की है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel