संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर परिसर में पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से मंगलवार को नगर गंवाली पूजा का आयोजन किया जायेगा. इससे पहले रविवार को सभा की अगुवाई में मां काली मंदिर में माता पर विशेष शरबत अर्पित कर नगर बंधन की परंपरा का निर्वहण किया गया. इस दौरान महिला व पुरुष भक्तों के द्वारा नगर कल्याणार्थ मां काली को गंगाजल, दही व गुड़ का विशेष शरबत चढ़ाया गया. इस दौरान सुबह से ही लोगों की भीड़ मंदिर में लगी रही. परंपरा के अनुसार, नगर बंधने के बाद नगर से कोई बाहर नहीं जा सकेंगे.
सोमवार की शाम को धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डाॅ सुरेश भारद्वाज व महामंत्री निर्मल झा के नेतृत्व में ढोल बाजे के साथ नाचते-गाते, हाथों में धर्म ध्वजा लेकर शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा बाबा मंदिर की परिक्रमा कर पूरब दरवाजा से बड़ा बाजार होते हुए आजाद चौक स्थित मां शीतला मंदिर में मां को निमंत्रण दिया जायेगा. तीर्थ पुरोहित प्रमोद शृंगारी ने बताया कि आज से नगर गंवाली पूजा को लेकर शहरवासी व पंडा समाज की महिलाएं दही, गुड़, गंगाजल आदि से शरबत बनाकर माता को परंपरा के अनुसार शरबत अर्पित किया जा रहा है. साथ ही आज से नगर बंध गया है.बाबा मंदिर परिसर में मंगलवार को नगर गंवाली पूजा का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान माता की पूजा होगी और शहर के प्रत्येक घर में धूमन जलाया जायेगा. वहीं माता की विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दौरान मंगलवार को शाम 4:30 बजे से देर रात तक नगर में रहने वाले लोग भारी संख्या में बाबा मंदिर पहुंचकर काली मंदिर के सामने प्रज्वलित खप्पर में घूमना चढ़ाकर मां से नगर कल्याण की कामना करेंगे.
आज निकलेगी शोभायात्रा, माता को दिया जायेगा निमंत्रण
पंडा धर्मरक्षिणी महासभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू ने शहरवासियों से अपील की है कि तीन दिनों तक नगर के सभी लोग विशेष कर माताएं व बहनें अपने-अपने घर के द्वार को साफ व स्वच्छ बनाये रखें तथा शाम को माता के आगमन को लेकर सुगंधित वातावरण बनायें. शाम को घूमना जलाकर माता की स्तुति करें. इस बार सोमवार को ढोल-बाजे व नगाड़े के साथ शाम सात बजे बाबा मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो नगर भ्रमण करते हुए आजाद चौक स्थित माता शीतला मंदिर तक जायेगी, जहां पर माता की विशेष पूजा अर्चना कर उन्हें निमंत्रण दिया जायेगा. वहीं बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 22 मंदिरों में भी धूप-दीप जलाकर निमंत्रण दी जायेगा. वहीं बाबा मंदिर प्रांगण स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के चबूतरे पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें कलाकार रंजन द्वारी, चंदन चटर्जी व झलकू मिश्र के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पूजा को लेकर बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी मंदिरों को फूलों से सजाया जायेगा. मंगलवार को शाम में नगर कुंवारी-बटुक भोजन का आयोजन किया जायेगा. मंगलवार को पूजा व हवन के बाद नगर को बंधन मुक्त किया जायेगा.
हाइलाइट्स– गुड़, दही व गंगाजल को मिला कर बनाया जाता है विशेष शरबत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है