21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो-दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत की जानकारी साझा करें : एसडीओ

सातवें चरण में गोड्डा लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को होने वाले मतदान को लेकर विधानसभा वार बनाये गए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के कर्मियों व पदाधिकारियों को उनके कार्यों से अवगत कराया.

नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण प्रमुख संवाददाता, देवघर लोकसभा आम चुनाव को लेकर देवघर, मधुपर व सारठ विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गए नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों को तीन पालियों में प्रशिक्षण दिया गया. सूचना भवन के सभागार में प्रशिक्षण के दौरान देवघर एसडीओ सागरी बराल ने सातवें चरण में गोड्डा लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को होने वाले मतदान को लेकर विधानसभा वार बनाये गए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के कर्मियों व पदाधिकारियों को उनके कार्यों से अवगत कराया. इसके अलावा प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा देवघर, मधुपर एवं सारठ विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को उनके कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया. साथ ही नियंत्रण कक्ष से बूथों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय बनाने के अलावा प्राप्त जानकारियों एवं सूचनाओं के संदर्भ में तत्परतापूर्वक कार्रवाई का निर्देश दिया. मतदान दिवस के दिन दो-दो घंटे के अंतराल पर आवश्यक जानकारी के साथ मतदान प्रतिशत की जानकारी पूरी सावधानी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट से एकत्रित करेंगे. जिले में लोकसभा आम निर्वाचन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से शिकायत नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर 24×7 संचालित है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 06432-275733 तथा टॉल फ्री नंबर 18003450733 और टॉल फ्री नंबर 1950 भी कार्यरत है. किसी भी प्रकार की निर्वाचन संबंधी समस्या व शिकायत हो, तो उक्त नंबरों पर संपर्क करें और समस्याओं/शिकायतों को रख सकते हैं. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग की नोडल पदाधिकारी दीपमाला, मास्टर ट्रेनर रणबीर सिंह, बीडीओ देवघर अनंत कुमार झा व संबंधित कोषांग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel