26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : नाथबाड़ी में बनेंगे शेड व स्पाइरल, शीघ्रदर्शनम् श्रद्धालुओं की लगेगी कतार

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नाथबाड़ी में शेड बनाया जायेगा. यहां करीब 10 हजार वर्गफीट में शेड का निर्माण होगा, जिसमें फर्स में टाइल्स लगाये जायेंगे.

संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नाथबाड़ी में शेड बनाया जायेगा. यहां करीब 10 हजार वर्गफीट में शेड का निर्माण होगा, जिसमें फर्स में टाइल्स लगाये जायेंगे. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने के लिए संस्कार भवन के तर्ज पर स्पाइरल लगाये जायेंगे. शीघ्रदर्शनम् के श्रद्धालुओं को नाथबाड़ी में कतारबद्ध करने की योजना है. मंदिर प्रबंधन के फंड से इस निर्माण कार्य को किया जायेगा. शेड, स्पाइरल व फर्श में कुल 44 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. एनआरइपी ने नाथबाड़ी में इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर टेंडर निकाला है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य किया जायेगा. पूर्व में श्रावणी मेले के दौरान शीघ्रदर्शनम् के श्रद्धालुओं की कतार के लिए नाथबाड़ी में अस्थायी पंडाल निर्माण कर उपयोग किया जा चुका है. इसके अलावा एनआरइपी से बाबा मंदिर के वीआइपी गेट से शिवगंगा लेन, वीआइपी गेट से सरदार पंडा लेन व बाबा मंदिर के पश्चिम दरवाजे से लेकर सुविधा केंद्र होते हुए फुटओवर ब्रिज गली में नाला की मरम्मत सहित स्लैब बिछाने में 57 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता दिवाकर चौधरी ने बताया कि सभी कार्य श्रावणी मेले से पहले पूरा कर लिया जाना है, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel