प्रतिनिधि, देवीपुर . मधुपुर विधानसभा क्षेत्र व देवीपुर प्रखंड क्षेत्र की अमडीहा पंचायत के हाट में लगे शेड काफी जर्जर हो गये है. शेड जर्जर हालत में रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जर्जर शेड के कारण कभी भी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है. शेड में लगे एस्बेस्टस की शीट्स कई जगह से क्षतिग्रस्त होकर गिर चुकी है. वहीं कई एस्बेस्ट्स में जंग लग चुके हैं. विदित हो कि लगभग 18 साल पहले हाट में ग्रामीणों व फेरी करने वालों की सुविधा के लिये चबूतरे बनवाये गये थे और उसके ऊपर छावनी के लिए एस्बेस्टस लगाये गये थे. एस्बेस्ट्स के जर्जर होकर कई जगह टूट जाने से चबूतरों पर दुकान लगाने वालों को इन दिनों काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जानकारी हो कि अमडीहा पंचायत के घसको गांव में सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को हाट लगता है. हाट में 10 किमी की दूरी तय कर कपड़ा विक्रेता, सब्जी विक्रेता, बांस से बनी टोकरी, शृंगार के सामान समेत अन्य चीजें बेचने वाले आते हैं. हाट में आने वाले लोगों ने बताया की हटिया शेड के एस्बेसट्स उड़ जाने के कारण सभी मौसम में खुले आसमान के नीचे सामान को बेचना पड़ रहा है. वहीं सीमेंट के खम्भों में भी दरार आ चुकी है. लोगों ने बताया कि हाट में पानी पीने के लिये चापानल भी नहीं है. दूर से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ती है. लोगों ने बताया कि हाट में काफी संख्या में महिलाएं भी दैनिक उपयोग में आने वाले सामान की खरीददारी करने आती है. हाट में शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण महिलाओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों ने स्थानीय विधायक से शेड की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है