संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला-2025 में पर्यटन विभाग एवं झारखंड सरकार के सौजन्य से शिवलोक परिसर में आयोजित प्रवचन में कथावाचिका देवी ज्योति शास्त्री व कथावाचक छोटे सरकार की कथा सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कथावाचिका देवी ज्योति ने श्री शिव पुराण कथा के माध्यम से भोलेनाथ की महिमा का वर्णन करते हुए एक चोर को कुबेर बनाने के प्रसंग को बताया. उन्होंने कहा कि भोलेनाथ को जल चढ़ाने से यमपुरी नहीं जाना पड़ता है. चंदन चढ़ाने से चक्रवर्ती बना देते हैं. बेलपत्र चढ़ाने से क्लेश सब दूर कर देते हैं. हम सनातनियों को बढ़-चढ़कर भोलेनाथ के प्रति समर्पण दिखाना चाहिए. कथावाचक छोटे सरकार ने शिव कथा के माध्यम से मैया के शरीर का 51 भागों में विभाजन की कथा का श्रवण करवाया. कहा : जब मैया सती ने अपने शरीर का परित्याग किया और भोलेनाथ ने अधजले शरीर को अपने कंधे पर लेकर तांडव करने लगे. सभी देवता भयभीत हो गये. सबों को भयमुक्त करने के लिए व भोलेनाथ को शांत करने के लिए भगवान नारायण ने सुदर्शन चक्र चलाया था. साथ ही मैया सती की गलती व पुनरावृत्ति न हो ऐसी कथा श्रवण करवाया है. मैया सती के शरीर के 51 टुकड़े गिरे. जिससे शक्ति पीठ की स्थापना हुई थी. उन्होंने कहा कि कथा एवं भजनों से श्रोताओं में काफी भक्ति भाव जगा हुआ है. प्रवचन के बाद कोलकाता की पिंकी मित्रा एंड ग्रुप के कलाकारों के द्वारा झांकी प्रस्तुत की. गायिका करिश्मा पांडेय व गायक गुड्डू राजा ने भजन संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया. गायिका करिश्मा पांडेय के गीत निमिया के दाढ़ मैया… करा दी गाड़ी देओघर कर बुक राजा जी… राम आयेंगे, आयेंगे, राम आयेंगे…, कभी राम बन के, कभी श्याम बन के गीतों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी. मंच संचालन मधु सिंह ने किया. हाइलाइट्स शिवलोक परिसर में कथावाचिका देवी ज्योति शास्त्री व कथावाचक छोटे सरकार ने दिया प्रवचन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है