25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला 2023: 33 दिनों में 33.87 लाख कांवरियों ने किया जलाभिषेक, बाबा मंदिर को 3.73 करोड़ की आमदनी

देवघर के डीसी विशाल सागर ने कहा कि अब तक श्रावणी मेले के दौरान 75446 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का शीघ्र दर्शनम किया. जिला प्रशासन के मंदिर सहित विभिन्न विभागों से कुल 14 करोड़ 39 लाख 28 हजार 299 रुपये की आय अब तक प्राप्त हुई है.

देवघर: 4 जुलाई से 7 अगस्त तक श्रावणी मेले में 33 लाख 87 हजार 156 कांवरियों/श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. इस अवधि में बाबा मंदिर को 3 करोड़ 73 लाख 45 हजार 728 रुपये की नकद आय हुई है. इसमें शीघ्र दर्शनम से प्राप्त आय का 60 प्रतिशत दो करोड़ 26 लाख 33 हजार 800 रुपये शामिल है. ये जानकारी डीसी विशाल सागर ने बुधवार को श्रावणी मेला मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में लगाये गये 31 सूचना सह सहायता केंद्रों के माध्यम से अब तक 16 हजार 423 बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया गया.

75446 श्रद्धालुओं ने किया बाबा बैद्यनाथ का शीघ्र दर्शनम

देवघर के डीसी विशाल सागर ने कहा कि अब तक श्रावणी मेले के दौरान 75446 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का शीघ्र दर्शनम किया. जिला प्रशासन के मंदिर सहित विभिन्न विभागों से कुल 14 करोड़ 39 लाख 28 हजार 299 रुपये की आय अब तक प्राप्त हुई है. डीसी ने कहा कि प्रशासन और सरकार की प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण करवाया जाये. मलमास के बाद भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान बाबाधाम आने वाले श्रद्धालु अच्छी अनुभूति लेकर जायें, इसके लिए बेहतर व्यवस्था देना हम सबकी जवाबदेही है.

Also Read: PHOTOS: विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड आदिवासी महोत्सव के रंग में रंगी रांची,जनजातीय कला-संस्कृति का अनूठा संगम

परिवहन से 1.60 करोड़ व वाणिज्य कर से 8.13 करोड़ की आय

डीसी ने जानकारी दी कि 4 जुलाई से 7 अगस्त तक श्रावणी मेले के दौरान परिवहन विभाग को 1.60 करोड़ की आय हुई. वाणिज्य कर से 08 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये की आय हुई है. विद्युत विभाग को इस अवधि में 829 अस्थायी कनेक्शन से 45 लाख 40 हजार 496 रुपये की आय हुई, जबकि नगर निगम ने 47 लाख 62 हजार 200 रुपये का राजस्व संग्रहण किया है. खाद्य पदार्थों की जांच में गलत पाये गये नमूने के एवज में प्रतिष्ठान/दुकानों के संचालकों से अर्थदंड के रूप में 28 हजार 500 की वसूली की गयी है.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने रांची में BJP पर साधा निशाना, कही ये बात

1.26 लाख श्रद्धालुओं को मिली चिकित्सा सेवा

प्रशासन ने श्रावणी मेले में 33 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रही है. उक्त अवधि में अब तक 1.26 लाख श्रद्धालुओं को विभिन्न शिविरों में चिकित्सा सेवा दी गयी. इसमें 6946 बच्चे भी शामिल हैं.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस पर राजभवन में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, जनजातीय समाज से लें प्रकृति संरक्षण की सीख

16423 बिछड़े कांवरियों को परिजनों से मिलाया गया

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में लगाये गये 31 सूचना सह सहायता केंद्रों के माध्यम से अब तक 16 हजार 423 बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया गया.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश के पहले आदिवासी विधायक थे दुलू मानकी, जिन्होंने 1921 में चाईबासा से जीता था चुनाव

बाबा मंदिर को किस सप्ताह कितनी आय

प्रथम सप्ताह : 43,88,914

द्वितीय सप्ताह : 1,52,09, 970

तृतीय सप्ताह : 60,95,382

चतुर्थ सप्ताह : 51, 41, 539

पाचवां सप्ताह : 65,09,923

कुल : 3,73,45,728

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश-दुनिया में प्रतिभा का डंका बजा रहीं ये झारखंडी बेटियां, समृद्ध कर रहीं कला-संस्कृति

अब तक : 14 करोड़ 39 लाख 28 हजार 299 रुपये की आय

कुल आय : 14 करोड़ 39 लाख 28 हजार 299 रुपये

मंदिर से आय : 3,73,45,728

परिवहन से आय : 1,60,01,375

वाणिज्यकर से आय : 8,12, 50,000

विद्युत विभाग की आय : 45,40,496

नगर निगम की आय : 47,62,200

खाद्य पदार्थ की जांच से वसूली : 28,500

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश के पहले आदिवासी विधायक थे दुलू मानकी, जिन्होंने 1921 में चाईबासा से जीता था चुनाव

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस बल पुरस्कृत व लापरवाह होंगे दंडित

प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि मेले के दौरान पुलिस अधिकारी व जवान सभी मुस्तैद हैं. शेष बचे दिनों में भी श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण करवाया जायेगा. इसके लिए सभी को हमेशा ड्यूटी में मुस्तैद रहने को कहा गया है. उन्होंने जानकारी दी कि मंदिर परिसर में इस हफ्ते 03 मोबाइल बरामद किये गये हैं एवं 05 पॉकेटमारों की गिरफ्तारी हुई है. कार्य में कोताही बरतने वाले 12 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है, जबकि उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 1000 से अधिक पुलिस के जवानों व पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत भी किया गया है.

प्रेस कांफ्रेंस में ये थे मौजूद

प्रेस कांफ्रेंस में डीपीआरओ रवि कुमार, एसडीपीओ देवघर पवन कुमार, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी, एसएमपीओ आशुतोष तिवारी, निर्भय शंकर ओझा, गौरव कुमार सहित सभी मीडियाकर्मी मौजूद थे.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel