25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : दूसरी सोमवारी पर कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना, प्रशासन ने की ये व्यवस्था

दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. बाबा वैद्यनाथ मंदिर से लेकर कांवरिया रूटलाइन तक सुविधा व सुरक्षा बढ़ायी गयी है. अफसर 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगे. शीघ्रदर्शनम व्यवस्था रविवार व सोमवार को जारी रहेगी.

Deoghar News: मलमास मेला शुरू होने से पहले सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. बाबा वैद्यनाथ मंदिर से लेकर कांवरिया रूटलाइन तक सुविधा व सुरक्षा बढ़ायी गयी है. बाबा मंदिर से आठ किलोमीटर की दूरी तक कांवरिया रूटलाइन में पंडाल व बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. किसी प्रकार की अव्यवस्था से निबटने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में 8700 पुलिस अफसर व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसपी सुभाषचंद्र जाट ने रविवार व सोमवारी को उमड़ने वाली भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को पूरी तरह सजग रहने का निर्देश दिया है. संयमित होकर भीड़ को व्यवस्थित तरीके से कतारबद्ध कांवरियों को सुगम जलार्पण कराने के टिप्स दिये. डीसी ने कहा है कि टीम वर्क व कम्युनिकेशन के साथ भीड़ को नियंत्रित करना है. अफसर 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगे. शीघ्रदर्शनम व्यवस्था रविवार व सोमवार को जारी रहेगी.

मंदिर परिसर से हटाये जायेंगे अवैध स्टॉल

एसडीओ सह मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी ने भी दूसरी सोमवारी पर भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए पूरी टीम के साथ बाबा मंदिर प्रांगण सहित कांवरियों के कतार से जुड़े क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज, संस्कार भवन, उमा भवन, मंदिर प्रांगण के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. एसडीओ ने बाबा मंदिर प्रांगण में विशेष साफ-सफाई के अलावा बिजली व्यवस्था, पेयजल, मेट बिछाई के कार्य, मंदिर प्रांगण में अवैध स्टॉल को हटाने का निर्देश दिया. भीड़ के दौरान विधि- व्यवस्था के अलावा गलत हरकत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

श्रावणी मेले के 12वें दिन हजारों की संख्या में भक्तों ने चढ़ाया जल

दूसरी सोमवारी के नजदीक आते ही बाबा मंदिर में भीड़ बढ़ने लगी है. शनिवार को अहले सुबह कांवरियों की कतार करीब दो किमी दूर तिवारी चौक तक पहुंच गयी थी. वहीं दोपहर में कतार कम होने पर जलसार पार्क के समीप भक्त कतार में लग रहे थे. इस दौरान हजारों की संख्या में कांवरियों ने जलार्पण किये. इधर, कांवरिया पथ में भी भक्तों का रेला लगा रहा. भक्त जत्थे में बाबाधाम पहुंच रहे हैं और बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं. शीघ्रदर्शनम की कतार मंदिर परिसर से बाहर निकल गयी थी.

रात 10 बजे तक बाबा मंदिर में भक्तों ने किये जलार्पण

श्रावणी मेला के 12वें दिन बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों तथा कांवरिया रूटलाइन में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. शनिवार को बाबा मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलार्पण किये. इस दौरान सुबह से ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती रही. इससे पहले बाबा मंदिर का पट अहले सुबह करीब तीन बजे खुला. इसके बाद सबसे पहले मंत्रोच्चार के साथ कांचा जल चढ़ाया गया और पुरोहितों ने बाबा की सरदारी पूजा की. इस दौरान पुजारी अजय झा ने षोड्शोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ की पूजा की और सुबह करीब 04:09 बजे भक्तों का जलार्पण शुरू हुआ, जो देर रात तक चला.

बोल-बम के नारों से गूंजता रहा मंदिर परिसर

इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारों से गूंजता रहा. पट खुलते ही भक्त शिवगंगा में डुबकी लगाकर कतारबद्ध होकर जलार्पण के लिए बाबा मंदिर पहुंचते रहे. शनिवार की सुबह कांवरियों की कतार तिवारी चौक तक पहुंच गयी थी. जहां से दो कतार में कांवरियों को नेहरू पार्क, मानसिंघी फुट ओवरब्रिज के रास्ते बाबा मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर अरघा के माध्यम से जलार्पण किये. वहीं दोपहर 12 बजे तक कांवरियों की कतार मत्सय विभाग के समीप थी, जबकि शाम में हनुमान मंदिर से कांवरियों को प्रवेश कराया जा रहा था. इसके बाद देर शाम को क्यू कॉम्प्लेक्स तक सिमट गयी.

क्या कहते हैं देवघर डीसी

देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या में उमड़ने वाली संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी से तरह तैयार है. श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है. बाबा मंदिर से लेकर पूरे रूटलाइन व मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा दुरूस्त है. श्रद्धालु सुखद अनुभूति के साथ जलार्पण कर पायेंगे.

Also Read: देवघर में बिजली विभाग की गलती भुगत रहे उपभोक्ता, फ्री बिजली स्कीम से वंचित होने का सता रहा खतरा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel