Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला 2025 के नौवें दिन बाबानगरी देवघर में 1.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शनिवार को बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाया. बासुकिनाथ में शाम चार बजे तक करीब 91 हजार कांवरियों ने जल चढ़ाया. देवघर में आज भी श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी. सुबह 4:19 बजे से ही मंदिर में जलार्पण शुरू हो गया. भीड़ को देखते हुए बाह्य अर्घा और आंतरिक अर्घा के साथ-साथ शीघ्र दर्शनम कूपन से भी श्रद्धालु जलार्पण कर रहे हैं. रात नौ बजे तक सुल्तानगंज से 2,85,860 कांवरिया गंगाजल लेकर बाबाधाम रवाना हुए.
4:19 बजे शुरू हुआ बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण
बाबाधाम में आज सुबह 4:19 बजे से बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण शुरू हुआ. दिन में 1,90,161 श्रद्धालुओं ने बाबा को जल चढ़ाया. बाह्य अर्घा से 48,965 कांवरिया ने जल चढ़ाया. आंतरिक अर्घा से 1,29,756 लोगों ने जलार्पण किया. शीघ्रदर्शनम कूपन से जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 11,440 रही.

बासुकिनाथ में 91 हजार श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया
बासुकिनाथ मंदिर में शाम 4 बजे तक 90,956 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकिनाथ पर जलार्पण किया. सामान्य रूट लाइन से 73,476 लोगों ने, शीघ्रदर्शनम कूपन से 4,687 लोगों ने और जलार्पण काउंटर से 12,793 श्रद्धालुओं ने बासुकिनाथ का जलाभिषेक किया. शीघ्रदर्शनम से 14,06,100 रुपए, दानपेटी से 3,64,560 रुपए, गोलक से 65,740 रुपए और अन्य स्रोत से 6,793 रुपए प्राप्त हुए.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुल्तानगंज से 2.86 लाख कांवरिया हुए रवाना
इधर, शनिवार को रात 9 बजे तक कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, 2,85,860 कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. 758 डाकबम कांवरिया प्रमाण पत्र लेकर देवघर के लिए रवाना हुए हैं. इनमें 30 महिला डाक बम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
धनबाद में झरिया के इंदिरा चौक पर 8 साल बाद फिर धंसी जमीन, मिनी ट्रक गड्ढे में गिरा
Lightning in Jharkhand: झारखंड में वज्रपात से 16 लोगों की मौत, 28 घायल
दिल्ली में सीएम से मिले देवघर विधायक, हेमंत सोरेन ने बताया गुरुजी के स्वास्थ्य का हाल