Shravani Mela 2025: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दौरान बिहार के सुल्तानगंज से लेकर झारखंड के देवघर-बासुकिनाथ तक कांवरियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिले, बाबा मंदिर में सुलभ जलार्पण की सुविधा हो, इसके लिए बिहार और झारखंड के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे. श्रावणी मेले को लेकर बुधवार को देवघर सर्किट हाउस में इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन की बैठक के बाद संताल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल ने दी.
बाबाधाम मोबाइल ऐप से होगा भीड़ का नियंत्रण
उन्होंने कहा कि दोनों राज्य समन्वय स्थापित करके भीड़ का बेहतर प्रबंधन करेंगे. सुल्तानगंज से देवघर तक श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष इंतजाम रहेगा. इस बार सूचना तकनीकी को और भी सुदृढ़ किया जायेगा. इसके लिए एआइ चैटबॉट (AI Chatbot) और व्हाट्सअप ग्रुप (WhatsApp Group) और बाबाधाम मोबाइल ऐप (Babadham Mobile App) का इस्तेमाल दोनों ही राज्यों में भीड़ नियंत्रण के लिए होगा. इन तकनीकों के सहारे जैसे ही सूचना मिलेगी, त्वरित कार्रवाई होगी. वहीं देवघर में ड्रोन के सहारे भीड़ को नियंत्रित किया जायेगा.
सभी प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे
उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक सभी प्वाइंट्स पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे. कुल मिलाकर इस बार कांवरियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. आयुक्त ने बताया कि दोनों राज्यों में कांवरिया पथ पर जगह-जगह भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग प्वाइंट पर विशेष फोकस रहेगा. दोनों राज्यों के अधिकारियों ने सहमति जतायी कि देवघर मेला क्षेत्र और बाबा मंदिर की भीड़ की स्थिति को देखते हुए सुल्तानगंज से देवघर जहां भी होल्डिंग प्वाइंट्स बनाये जायेंगे, वहां से उसे हिसाब से कांवरियों को छोड़ा जायेगा. इसके लिए दोनों ही राज्यों के अधिकारी व्हाट्सअप ग्रुप पर 24 घंटे एक्टिव रहेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
होल्डिंग प्वाइंट्स पर रहेंगी सभी मूलभूत सुविधाएं
उन्होंने कहा कि सभी होल्डिंग प्वाइंट्स पर श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं रहेंगी. बिजली, पंखा, शौचालय, मोबाईल चार्जिंग, स्वास्थ्य सुविधा, स्नानागार व पेयजल आदि. बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के आग्रह पर बिहार से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की छतों पर किसी भी सूरत में श्रद्धालुओं को नहीं बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर सहमति बनी.
सुविधाओं का करें व्यापक प्रचार-प्रसार
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान बिहार और झारखंड में जो-जो सुविधाएं दी जा रही हैं, उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, ताकि श्रद्धालुओं को सारी जानकारी रहे और उन्हें दिक्कत न हो. बाहर से आने वाले छोटे बच्चे व बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उनके साथ फोन नंबर या उनका पता उनके साथ रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करायेंगे.

सूचना तकनीक और समन्वय से देंगे बेहतर सुविधा : हिमांशु
भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और सूचनाओं के आदान-प्रदान व भीड़ नियंत्रण के लिए भागलपुर, बांका एवं मुंगेर के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य किया जायेगा, ताकि कांवरिया मार्ग के पल-पल का अपडेट लिया जा सके. उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा के थानों से समन्वय रखते हुए श्रावणी मेला के दौरान सघन गश्ती एवं चेकनाका के माध्यम से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. समीक्षा के क्रम में भागलपुर, बांका के डीसी, एसपी ने अपने-अपने जिलों में चल रही तैयारियों के अलावा इंटर स्टेट बॉर्डर को-ऑर्डिनेशन व सुरक्षा-व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की.
देवघर डीसी ने सुविधाओं की दी जानकारी
बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये श्रावणी मेला 2025 में देवघर प्रशासन की तैयारियों और व्यवस्था की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर कुमैठा तक जाने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के लिए विभिन्न जगहों को चिह्नित करते हुए मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी.

टेंट सिटी में होंगी शौचालय से स्वास्थ्य सुविधा तक की व्यवस्था होगी
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए एवं भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए टेंट सिटी व होल्डिंग प्वाइंट्स का निर्माण कराया गया है. टेंट सिटी में शौचालय, स्नानागर, पीने का पानी, स्वास्थ्य केंद्र व साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य सरकार के निर्देश पर किसी भी प्रकार की वीआइपी पूजा की सुविधा नहीं रहेगी. देवघर डीसी ने देवघर मेले में जलार्पण की व्यवस्था, रूटलाइनिंग मैनेजमेंट, स्वास्थ्य व्यवस्था, आवासन, पेयजल, शौचालय जैसी सुविधाओं से सभी को अवगत कराया.
डीसी दुमका ने बासुकिनाथ की तैयारी की जानकारी दी
बैठक में डीसी दुमका अभिजीत सिन्हा ने बासुकिनाथ मेला से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने आपसी समन्वय से मेला के सफल संचालन में योगदान देने की बात कही. पूरे मेला में बिहार एवं झारखंड के आला अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाये रखी जायेगी.
बैठक में ये सभी अधिकारी थे शामिल
बैठक में दोनों कमिश्नर के अलावा आइजी भागलपुर विवेक कुमार, आरक्षी उप महानिरीक्षक भागलपुर, संप के डीआइजी अंबर लकड़ा, डीएम भागलपुर डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम बांका, डीसी देवघर नमन प्रियेश लकड़ा, डीसी दुमका अभिजीत सिन्हा, एसपी भागलपुर हृदयकांत, एसपी बांका, एसपी मुंगेर, एसपी देवघर अजित पीटर डुंगडुंग, एसपी दुमका पीतांबर सिंह खरवार, डीसी गोड्डा अंजलि यादव, एसपी गोड्डा मुकेश कुमार, डीडीसी देवघर पीयूष सिन्हा, एसडीओ देवघर रवि कुमार और एसडीओ मधुपुर राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
क्या है झरिया पुनर्वास संशोधित मास्टर प्लान! प्रभावितों को क्या-क्या मिलेगा, यहां पढ़ें
Weather Alert: अगले 2 घंटे में झारखंड के 11 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, हो जायें सावधान
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत स्थिर, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं झारखंड के पूर्व सीएम
आपातकाल की बरसी पर मां को याद कर क्यों भावुक हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास