Shravani Mela 2025: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के 20वें दिन बुधवार 30 जुलाई 2025 को बाबा मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ रूटलाइन में श्रद्धालुओं का सैलाब दिख रहा है. बुधवार सुबह 04:12 बजे से जलार्पण शुरू होते ही पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारे से गुंजायमान हो गया. बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए श्रद्धालु रात्रि प्रहर से ही कतारबद्ध होने लगे थे. साथ ही बीएड कॉलेज से तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण करवाया जा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांवर यात्रा भगवान शिव के प्रति अटूट समर्पण और भक्ति का प्रतीक है
राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर कांवरिया पथ से लेकर बाबा मंदिर तक सबसे अद्भुत और आकर्षक नजारा श्रद्धालुओं द्वारा जल लेकर आने वाले कांवर यात्री हैं. आस्था से सराबोर होकर आकर्षक ढंग से अपने कांवर को सजाकर श्रद्धालु बाबाधाम आते हैं. ऐसे कांवर सभी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होते हैं.
इसे भी पढ़ें
रात के 12 बजे शहर में घुसा हाथी, जमकर मचाया उत्पात, शौच करने गये युवक की ऐसे बची जान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड आगमन से पहले धनबाद में आइजी ने की सुरक्षा की समीक्षा
IMD Alert: झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट