24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेले का उद्घाटन करने के बाद बोले मंत्री- बाबा मंदिर के पास क्यू कॉम्प्लेक्स तक बनेगा फुटओवरब्रिज

Shravani Mela 2025: झारखंड के देवघर में एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ हो गया है. हेमंत सोरेन सरकार के 3 मंत्रियों ने मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. कहा कि भक्त सुखद स्मृति लेकर देवघर (झारखंड) से जायेंगे.

Shravani Mela 2025| देवघर, अमरनाथ पोद्दार : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देवघर में राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन बिहार-झारखंड सीमा दुम्मा में हुआ. झारखंड के नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रावणी मेला 2025 का उद्घाटन किया.

श्रावणी मेला को बेहतर बनाने का काय प्रयास – सुदिव्य

पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि पूरे भारत में शिव और शक्ति का कोई स्थान है, तो वह देवघर है. भगवान शिव और शक्ति अपने निवास स्थान झारखंड व देवघर आने वाले श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बनाये रखें, यही कामना है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष से श्रावणी मेला को बेहतर बनाने का बहुत प्रयास किया गया है.

मेले में एआइ चैटबॉट, क्यूआर कोड समेत कई तकनीक का हो रहा इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस मेले में की गयी बेहतर व्यवस्था श्रद्धालुओं के बीच एक स्मृति छोड़ जायेगी. इस वर्ष से श्रावणी मेले में एआइ चैटबॉट की व्यवस्था की गयी है. क्यूआर कोड के माध्यम से शिकायतों के निवारण की व्यवस्था की गयी है. दुम्मा सीमा पर फेस रिकॉग्निशन कैमरे के माध्यम से हेड काउंट करायी जायेगी, जिसके जरिये श्रद्धालुओं के आगमन की संख्या का आकलन किया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बच्चों और बुजुर्गों की ट्रैकंग के लिए आरएफआइडी बैंड

मंत्री ने कहा कि कम उम्र के बच्चे और वृद्ध की यात्रा को आरएफआइडी बैंड से ट्रैकिंग और ट्रेसिंग की व्यवस्था की गयी है, जिससे सुगम और सुरक्षित यात्रा होगी. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष की श्रावणी मेला के लिए कई योजनाओं का झारखंड सरकार ने संकल्प लिया है. अगले वर्ष तैयारी को इससे और भी बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा.

खिजुरिया से सीधे बाबा मंदिर के क्यू कॉम्प्लेक्स पहुंचेंगे

उन्होंने कहा कि कांवरिया पथ शहरी क्षेत्र में प्रवेश करते ही खिजुरिया से सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर के समीप क्यू कॉम्प्लेक्स तक फुट ओवरब्रिज निर्माण की योजना है. इससे कांवरियों को ट्रैफिक की सामना नहीं करना पड़ेगा. सर्कुलर रोड में कांवरियों को सड़क क्रॉस करने में समस्या होती है. सर्कुलर रोड पर ट्रैफिक रुकने के बाद ही कांवरियों को जाना पड़ता है. पुट ओवरब्रिज से कांवरियों को रुकना नहीं पड़ेगा. बेरोक-टोक क्यू कांप्लेक्स तक पहुंच जायेंगे.

Shravani Mela 2025 Inauguration Jharkhand Ministers At Dumma
श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह में मंच पर मौजूद अतिथिगण. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड में श्रद्धालुओं के लिए बनेगा डेडिकेटेड कांवरिया पथ

मंत्री ने कहा कि फुट ओवरब्रिज यह बन जाने से झारखंड की सीमा में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने का एक डेडिकेटेड कांवरिया पथ मिल जायेगा. इससे भक्तों के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था और आमजन की परेशानी भी कम हो जायेगी. राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके इस फुट ओवरब्रिज के प्रस्ताव पर काम कर रही है.

देवघर से सुखद स्मृति लेकर जायेंगे श्रद्धालु – मंत्री

पर्यटन मंत्री ने कहा कि बिहार से चलकर झारखंड आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं की मेहमाननवाजी बेहतर तरीके से की जायेगी. देवघर और झारखंड वासी सहित राज्य सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से श्रद्धालु एक सुखद स्मृति लेकर जायें, यही प्रयास होगा. मंत्री ने कहा कि गुरुजी की तबीयत खराब रहने और रांची में क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये. उनके प्रतिनिधि के तौर पर हमलोग आये हैं.

समाज के सहयोग से कांवरियों की यात्रा बनायेंगे सुखद

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का तब तक प्रयास अधूरा है, जब तक समाज का सहयोग पूरी तरह से न मिले. देवघर के सभी नागरिकों के साथ-साथ सभी झारखंड वासियों के सहयोग से ही यह श्रावणी मेला सफल होगा. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की सेवा सीधे तौर पर भोलेनाथ की सेवा है.

‘तन, मन और धन से करेंगे बाबा भोले के भक्तों की सेवा’

सुदिव्य कुमार ने कहा कि भोलेनाथ की सेवा करने का अवसर हम सभी को मिला है. तन, मन और धन लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जायेगी. पूरा झारखंड श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तत्पर रहेगा. कोई भी झारखंड वासी इस पावन मौके को जाने नहीं देगा. सभी के सहयोग से इस श्रावणी मेला को यादगार बनायेंगे.

मेले के उद्घाटन समारोह में ये लोग भी हुए शामिल

इस मौके पर देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ मुन्नाम संजय, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की ओर बढ़ रहा लो प्रेशर एरिया, 5 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात का अलर्ट, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के सभी स्कूल बंद

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में क्यों नहीं आयीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी?

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड को विशेष सहायता और योजनाओं की मिल सकती है सौगात

Jamshedpur Weather: जमशेदपुर में भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel