23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा नगरी में स्पर्श पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

Shravani Mela 2025: बाबा नगरी देवघर में श्रावणी मेला शुरू होने से पहले ही सावन जैसा नजारा दिख रहा है. हर रोज हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा की पूजा-अर्चना करने बैद्यनाथ धाम पहुंच रहे हैं. भक्त सावन शुरू होने से पहले भोलेनाथ की स्पर्श पूजा करना चाहते हैं. इसके लिए भक्त घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं.

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला शुरू होने में अब 18 दिन शेष रह गये हैं. लेकिन बाबा नगरी में अभी से सावन जैसा माहौल दिखने लगा है. जानकारी के अनुसार, सावन में बाबा की स्पर्श पूजा बंद रहने की परंपरा है. इसे ध्यान में रखते हुए सावन से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ रही है. हर रोज हजारों-लाखों की संख्या में भक्त बाबा का दर्शन-पूजन करने बैद्यनाथ धाम पहुंच रहे हैं. इस दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गयी है.

मंदिर प्रशासन ने बंद किये गेट

Baidyanath Dham
Baidyanath dham

बताया गया कि सोमवार को भीड़ बढ़ने पर मंदिर प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने होमगार्ड और पुलिस के जवान भी असहाय नजर आये. हालांकि, मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण करने के लिए मंदिर प्रशासन ने सुबह से दोपहर तक भीतरखंड कार्यालय के दोनों मुख्य गेटों को बंद कर दिया. इस वजह से वीआईपी गेट से मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आम लाइन की व्यवस्था रही ठीक

इधर, श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि मंदिर के कचरे को बाहर निकालने में भी काफी दिक्कत हुई. हालांकि, आम लाइन की व्यवस्था सोमवार को कुछ हद तक ठीक रही. इसका कारण ओवरब्रिज मार्ग से प्रवेश की विशेष व्यवस्था बतायी जा रही है. वहीं, तीन सौ रुपये के कूपन लेकर आने वाले भक्त की कतार में ठेलमठेल की स्थिति बनी रही.

इसे भी पढ़ें Rath Yatra Traffic 2025: रांची में रथ मेले को लेकर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, इन रूटों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, यहां कर सकेंगे पार्किंग

लाखों भक्तों ने किया बाबा का जलाभिषेक

Baba Dham, Deoghar
Baba dham, deoghar

वहीं, मंदिर प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए भीतरखंड कार्यालय में लगी बैरिकेडिंग के अंदर केवल सीमित संख्या में भक्तों को प्रवेश की अनुमति दी. इस दौरान करीब एक लाख से अधिक भक्तों ने जलार्पण किया. जबकि कूपन व्यवस्था से कुल 5968 भक्तों ने दर्शन किये. अधिक भीड़ होने के कारण मंदिर का पट करीब पांच घंटे देर से बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें

Heavy Rain Havoc: रांची में झमाझम बारिश से जलजमाव, कई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी, डीसी ने दिये ये निर्देश

भारी बारिश से जलजमाव हो तो तुरंत करें इस नंबर पर शिकायत, अलर्ट मोड में रांची नगर निगम

Shravani Mela 2025: देवघर में 5 जुलाई तक पूरी होगी श्रावणी मेले की तैयारी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel