24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: सावन की पहली सोमवारी पर बाबाधाम में कांवरियों का सैलाब, 12 किमी लंबी कतार, सवा 2 लाख भक्तों ने किया जलार्पण

shravani mela 2025: श्रावण की पहली सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ का करीब सवा दो लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. पहली सोमवारी पर देवघर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. 12 किलोमीटर लंबी कतार लग गयी. बाबा मंदिर के मुख्य अरघा और बाह्य अरघा से जलार्पण कर बाहर निकलने वाले कांवरियों को पार्वती मंदिर की कतार में भेजने के लिए रस्सी के सहारे बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, लेकिन जैसे ही कांवरिये पार्वती मंदिर से बाहर निकलते, अव्यवस्था बढ़ जाती.

Shravani Mela 2025: सावन की पहली सोमवारी को बाबाधाम में आस्था इस कदर उमड़ी कि बाबा बैद्यनाथधाम की सीमाएं छोटी पड़ गयीं. श्रद्धा की इस अविरल धारा ने हर नियम, हर योजना को अपने वेग में बहा डाला. 12 किमी दूर तक पहुंची कांवरियों की कतारें मानो बता रही थीं कि आस्था जब परवान चढ़ती है, तो कोई भी दीवार उसे रोक नहीं सकती. पहली सोमवारी पर करीब सवा दो लाख कांवरियों ने जलार्पण कर भोलेनाथ से मंगलकामना की. बाबा के दरबार में ‘बोल बम’ के जयकारों के बीच हर कोई बस बाबा पर जल चढ़ाने को आतुर था. सुबह 4:05 बजे जलार्पण की शुरुआत के साथ ही मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से ठसाठस भर गया. मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह नहीं थी. इस दौरान सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी व जवान मुस्तैद रहे.

Shravani Mela 2025 Pahli Somvari Puja News Today Latest Update
जलार्पण करने के लिए दिन भर लगी रही भक्तों की कतार. फोटो : प्रभात खबर

सिंह द्वार पर हर क्षण बना रहा अफरा-तफरी का भय

सोमवार को भीड़ अधिक होने से मंदिर के सभी द्वारों में जाम की स्थिति रही. सिंह द्वार समेत अन्य सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी, बावजूद प्रचंड भीड़ के आगे सभी व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही थी. मंदिर के सिंह द्वार पर हालत इतनी भयावह थी कि हर क्षण अफरातफरी का भय बना रहा. कई बार कांवरिये और बच्चे गिरते देखे गये. चंद्रकूप के निकट बैठे कुछ पुरोहितों ने मोर्चा संभालकर लगातार तीन-चार घंटे तक लोगों की मदद की और उन्हें गिरने से बचाया. सुबह से ही मंदिर परिसर में ऐसी भीड़ थी कि कांवरिये अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि भीड़ के धक्के से आगे बढ़ रहे थे.

Shravani Mela 2025 Pahli Somvari Puja
गर्भगृह में सरदारी पूजा के दौरान बाबा का दुग्धाभिषेक करते सरदार पंडा और सिंहद्वार पर भक्तों की भीड़ (दायें). फोटो : प्रभात खबर

टावर चौके के पास तक पहुंची बाह्य अरघा की कतार

बाबा मंदिर के मुख्य अरघा और बाह्य अरघा से जलार्पण कर बाहर निकलने वाले कांवरियों को पार्वती मंदिर की कतार में भेजने के लिए रस्सी के सहारे बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, लेकिन जैसे ही कांवरिये पार्वती मंदिर से बाहर निकलते, उन्हें पुरब द्वार से निकास करना होता था. इस दौरान भारी भीड़ के कारण वे पश्चिम द्वार की ओर चले जा रहे थे. इससे निकासी को लेकर अव्यवस्था और बढ़ गयी. निकास द्वार के समीप स्थित बाह्य अरघा में कई बार भीड़ बेकाबू होती दिखी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बाह्य अरघा की कतार टावर चौक तक पहुंची

बाह्य अरघा की कतार भी पश्चिम द्वार से निकल कर बड़ा बाजार होते हुए टावर चौक के निकट पहुंच गयी थी. अधिक भीड़ के कारण कुछ ही कांवरिये अरघा तक पहुंच पा रहे थे, बाकि श्रद्धालु दूर से ही गंगाजल फेंकते नजर आये. पुलिस प्रशासन के लिए इस विशाल जनसैलाब को संभालना अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा. जगह-जगह बैरिकेडिंग के बावजूद भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा था.

Shravani Mela 2025 Pahli Somvari Puja News
अरघा में जलार्पण करने को आतुर शिवभक्त. फोटो : प्रभात खबर

सुबह 4:05 बजे से शुरू हुआ जलार्पण

हर दिन की तरह सोमवार को भी बाबा मंदिर का पट सुबह 3:05 बजे खोला गया. इसके बाद पांच से सात मिनट तक कांचा जल पूजा की गयी. इसके बाद बाबा मंदिर के महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने बाबा की सरदारी पूजा की तथा दुग्धाभिषेक कर बाबा से देश-दुनिया के कल्याण की कामना की गयी. वहीं सुबह 4:05 बजे से कांवरियों के लिए जलार्पण शुरू हुआ.

Shravani Mela 2025 Pahli Somvari Puja News Today
बाबा मंदिर के मुख्य अरघा में जलार्पण करने के लिए उमड़ी भीड़. फोटो : प्रभात खबर

नंदन पहाड़ से आगे चमारीडीह तक पहुंची भक्तों की कतार

पट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की कतार स्पाइरल से होते हुए करीब 12 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ से आगे चमारीडीह तक पहुंच गयी. इस दौरान देर शाम तक करीब सवा दो लाख कांवरिये मुख्य व बाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण कर चुके थे. दोपहर तीन बजे के बाद कतार घटनो पर बीएड कॉलेज परिसर से कांवरियों को भेजने की व्यवस्था जारी रही. इधर, पूरे मंदिर परिसर में प्रशासनिक समेत पुलिस पदाधिकारी, जवान, स्वयंसेवक और मंदिर समिति के सदस्य लगातार व्यवस्था में मुस्तैद रहे.

इसे भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का झारखंड पर दिखेगा असर, 16 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

Shravani Mela Special Trains: मधुपुर-गया और पटना-मधुपुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

Climate Change: सावन के महीने में ठूंठ हो गया बेल का पेड़, कीड़े के आक्रमण से विल्वपत्र को तरसे शिव भक्त

भोलेनाथ का हुआ जलाभिषेक, ॐ नम: शिवाय से गूंजे शहर के शिवालय

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel