23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला 2025 का छठा दिन : बाबाधाम में 1.22 लाख और बासुकिनाथ में 83 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Shravani Mela 2025 Sixth Day: झारखंड के देवघर और दुमका में आयोजित श्रावणी मेला के छठे दिन 1.21,876 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. वहीं, दुमका जिले के बासुकिनाथ में 82,880 श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाया. बासुकिनाथ मंदिर को आज श्रद्धालुओं से 7,87,645 रुपए की आमदनी हुई.

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला 2025 के छठे दिन बुधवार 16 जुलाई को बाबाधाम और बासुकिनाथ में कांवरियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ को करीब सवा लाख भक्तों ने जल चढ़ाया, तो दुमका जिले के बासुकिनाथ में करीब 83 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.

आंतरिक और बाह्य अरघा के साथ शीघ्रदर्शनम कूपन से भी जलार्पण कर रहे श्रद्धालु

देवघर में आज श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी. इसके बाद अहले सुबह 04:21 बजे से जलार्पण शुरू हुआ. समाचार लिखे जाने तक बाबाधाम में जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,21,876 रही. इनमें से 24,135 ने बाह्य अरघा के माध्यम से, 93,586 ने आंतरिक अरघा से और 4,155 ने शीघ्र दर्शनम कूपन से जलार्पण किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बासुकिनाथ में आज 82,880 श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया

उधर, बासुकिनाथ मंदिर में श्रावणी मेला के छठे दिन शाम 4 बजे तक 82,880 श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया. 74350 श्रद्धालुओं ने सामान्य रूट लाइन से, 2350 ने शीघ्र दर्शनम से और 6,180 श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउंटर से बाबा को जल चढ़ाया. शीघ्र दर्शनम से 7,05,000 रुपए, गोलक से 77,700 रुपए एवं अन्य स्रोतों से 3,945 रुपए प्राप्त हुए.

इसे भी पढ़ें

बालासोर में छात्रा की आत्महत्या मामले में झारखंड में शुरू हुई राजनीति, झामुमो-भाजपा आमने-सामने

झारखंड के कई जिलों में वज्रपात, कोडरमा में पिता-पुत्री की मौत, देवघर में महिला मूर्छित

शिव महिमा और स्वास्थ्य : भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से दूर होता है मानसिक तनाव

Naxal Encounter: बोकारो में नक्सली मुठभेड़ पर असम के सीएम ने कही ये बात, शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel