22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय श्रावणी मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर पर्यटन मंत्री ने की बैठक

पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को देवघर सर्किट हाउस में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की

पहली बार मेला मैनेजमेंट में होगा आर्टिफिशियल इंटेंलीजेंस का उपयोग : पर्यटन मंत्री

एआइ बेस्ड क्या-क्या होगा सिस्टम

एआइ बेस्ड इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम, एआइ चैट बोर्ड-इन्फॉरमेशन फीडबैक एंड हेल्पलाइन, एआइ बेस्ड ट्रैफिक मैनजेमेंट सिस्टम के अलावा लोकेशन बेस्ड एटेंडेंस सिस्टम व डिजिटल पवेलियन का उपयोग होगा.

श्रद्धालुओं की समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए मेला क्षेत्र में क्यू आर कोड के माध्यम से फीडबैक सिस्टम डेवलप किया जायेगा

बैठक में पर्यटन मंंत्री ने कहा :

11 जुलाई से 09 अगस्त तक लगेगा श्रावणी मेला

सुलभ व सुरक्षित जलार्पण की सुविधा और बेहतर करें

इस बार भी आउट ऑफ टर्न, वीआइपी और वीवीआइपी दर्शन पर पूर्णत: रोक रहेगा

आपसी समन्वय से सभी विभाग श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सभी उपाय करें

प्रमुख संवाददाता, देवघर

श्रावणी मेला झारखंड की पहचान है. 2025 के श्रावणी मेला में देवघर आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सुविधा देने को राज्य सरकार कृतसंकल्पित है. पहली बार मेला मैनेजमेंट के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा ताकि श्रद्धालुओं को सलभ और सुरक्षित जलार्पण की सुविधा मिल सके. उक्त बातें झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को देवघर सर्किट हाउस में देवघर और दुमका के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद कही. पर्यटन मंत्री श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा के लिए संबंधित 11 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के लिए आये थे. पर्यटन मंत्री ने जानकारी दी कि पहली बार राजकीय श्रावणी मेला में एआइ बेस्ड इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम, एआइ चैट बोर्ड-इन्फॉरमेशन फीडबैक एंड हेल्पलाइन, एआइ बेस्ड ट्रैफिक मैनजेमेंट सिस्टम के अलावा लोकेशन बेस्ड एटेंडेंस सिस्टम व डिजिटल पवेलियम का उपयोग होगा. इस आधुनिक तकनीक के उपयोग से मेला मैनेजमेंट में सहूलियत होगी और श्रद्धालु सुलभ दर्शन व जलार्पण की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.

क्यू आर कोड से फीडबैक लेकर श्रद्धालुओं की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा

पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं की समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए मेला क्षेत्र में क्यू आर कोड के माध्यम से फीडबैक सिस्टम डेवलप किया जायेगा. फिडबैक के अनुसार संबंधित विभाग व्यवस्था को सुधारेंगे ताकि जो भी श्रद्धालु यहां आयें अच्छी अनुभूति और संदेश लेकर जायें.

सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समय से पहले काम पूरा करें

मंत्री ने बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए जो भी कार्य करना हैं, समय से पहले पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से 09 अगस्त तक इस बार राजकीय श्रावणी मेला लग रहा है. इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए (आउट ऑफ टर्न दर्शन) वीआइपी, वीवीआइपी दर्शन पर पूर्ण रूप से बंद रहेगा. पर्यटन मंत्री ने विद्युत आपूर्ति, पथ निर्माण विभाग, नगर निगम, पीआरडी, पीएचइडी, पर्यटन, कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भवन प्रमंडल एवं पुलिस विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की और सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करवाने का निर्देश दिया.

सुरक्षा और सुविधा का रखें पूरा खयाल

समीक्षा बैठक पर्यटन मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर जो भी कार्य पूर्व में किये जाते रहे हैं, उसे और बेहतर करें. मेला क्षेत्र में ओपी, ट्रैफिक ओपी, स्वास्थ्य केंद्र, सूचना सह सहायता केंद्र, विद्युत केंद्र, पर्यटन केंद्र, मातृत्व केंद्र की सुविधा बेहतर बनायें. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाये जाने वाले टेंट सिटी, शौचालय, पेयजल, स्नानगृह, कूड़ेदान, साफ-सफाई व कचरा उठाव की व्यवस्था 24 घंटे दुरूस्त रखेंगे. मेला क्षेत्र में पथ प्रकाश, साज-सज्जा, तोरण द्वार एवं विद्युत आपूर्ति को लेकर सुरक्षात्मक उपायों के अलावा वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त कर लेंगे.

गर्मी को ध्यान में रखते हुए इंद्र वर्षा, मिस्ड कूलिंग सिस्टम की संख्या बढायें

उन्होंने कहा कि कांवरिया पथ पर गर्मी को ध्यान में रखते हुए इंद्र वर्षा, मिस्ड कूलिंग सिस्टम की संख्या बढ़ायें और मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने की व्यवस्था करें.

विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण व ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करें

मंत्री ने कहा कि मेला के दौरान विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, अपराध नियंत्रण, वाहनों का पड़ाव स्थल, सुविधाजनक रूटलाइन के अलावा ट्रैफिक की व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनायें. ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु बाबा नगरी में सुगम जलार्पण कर बेहतर अनुभूति लेकर जायें.

बैठक में सबसे पहले पर्यटन मंत्री के समक्ष देवघर डीसी विशाल सागर और दुमका डीसी ए डोडे ने विभागवार मेला क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों के अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व नयी तकनीकों के उपयोग के बारे में जानकारी दी.

सम्मानित किये गये मंत्री, विधायक व अधिकारी :

बैठक में विशाल सागर ने पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, पर्यटन निदेशक अंजली यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

बैठक में ये सभी थे मौजूद :

आयुक्त संताल परगना प्रमंडल लालचंद डाडेल, जेटीडीसी के एमडी, पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग, एसपी दुमका पीतांबर सिंह खरवार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एसडीओ देवघर रवि कुमार, दुमका एसडीओ, एनडीसी, डीपीआरओ, गोपनीय पदाधिकारी, एसडीपीओ देवघर और दुमका, डीएसपी (मुख्यालय), इइ विद्युत आपूर्ति, इइ विद्युत प्रमंडल धनबाद, इइ पथ प्रमंडल, इइ भवन प्रमंडल, इइ भवन निर्माण निगम, एपीआरओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel