24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरी सोमवारी से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 2.70 लाख भक्तों ने चढ़ाया जल

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी से पहले ही बाबानगरी गेरुआ रंग के कांवरियों से भर गया है. रविवार को करीब 3 लाख श्रद्धालुओं ने मनोकामना लिंग पर जलार्पण किया. इससे अधिक भक्त अभी सुल्तानगंज और बाबाधाम के बीच रास्ते में हैं. पूरा कांवरिया पथ बम बम भोले से गूंज रहा है. तीसरी सोमवारी के दिन भीड़ प्रबंधन के प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं.

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी से पहले रविवार को बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने के लिए लाखों श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचे. कांवरियों की भीड़ से मंदिर परिसर और कांवरिया पथ भगवामय हो गया. सुल्तानगंज से बाबाधाम तक हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से कांवरिया पथ गुंजायमान हो रहा है. रविवार को 2,70,452 कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. इनमें आंतरिक अरघा से 1,79,865 तथा बाह्य अरघा से 90,587 कांवरियों ने जल चढ़ाया. रविवार को शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था बंद रही.

Shravani Mela 2025: पट खुलते ही शुरू हुआ जलार्पण

अहले सुबह पट खुलते ही बाबा बैद्यनाथ की प्रथम पूजा चंदन झा ने की. इसके बाद सरदारी पूजा की गयी तथा भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. पट खुलते ही बोल बम के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने जलार्पण शुरू किया. इस दौरान मुख्य अरघा से लेकर बाह्य अरघा तक में कांवरियों की भीड़ लगी रही. शहर के बरमसिया चौक से लेकर बड़ा बाजार तक हर तरफ कांवरियों की कतार लगी रही.

कांवरिया पथ पर भक्तों का लगा रेला

सोमवारी पर जलार्पण के लिए रविवार दोपहर से ही कांवरिया पथ पर भीड़ बढ़ गयी. दुम्मा पहुंचते ही कांवरियों का उत्साह चरम पर पहुंच जाता है और वे तेज गति से बाबाधाम की ओर बढ़ जाते हैं. कांवर की झंकार कांवरिया पथ से लेकर शिवगंगा मार्ग तक गूंजती रही. वहीं, बाबा पर जल चढ़ाने के बाद कांवरियों के चेहरे पर अद्भुत तेज और सुकून देखा गया. मंदिर से बाहर निकलते ही श्रद्धालु ढोल की थाप पर नाचते-गाते नजर आये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों से अपील- जरूरी न हो तो वाहन न निकालें

भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कांवरिया पथ पर रहनेवाले स्थानीय लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के दोपहिया वाहनों का उपयोग सोमवार तक नहीं करें. पैदल मार्ग पर भी अत्यधिक भीड़ के कारण आम लोगों को चलने में कठिनाई हो रही है. तीसरी सोमवारी को भारी भीड़ की संभावना जतायी जा रही है. प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं.

इसे भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने वर्षों से लंबित केस में सुनाया फैसला, 10 लोगों से जुड़ा है मामला

बसिया के ओमप्रकाश साहू की मत्स्य क्रांति के मुरीद पीएम मोदी, ‘मन की बात’ में कही बड़ी बात

Weather Alert: झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, होगी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट

झारखंड में सक्रिय है मानसून, निम्न दबाव का बना क्षेत्र, 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel