22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला में देवघर आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 11 जुलाई से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Shravani Mela 2025: भारतीय रेलवे श्रावणी मेला को लेकर विशेष तैयारियों में जुटा है. देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 11 जुलाई से विशेष ट्रेनें चलायी जायेगी. रेलवे ने जसीडीह स्टेशन पर मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव का समय भी बढ़ाया है. इससे भीड़ होने पर यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने में सुविधा होगी.

Shravani Mela 2025: देवघर में 11 जुलाई से भव्य श्रावणी मेला शुरू होने वाला है. देवघर आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किये हैं. 11 जुलाई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी.

11 जुलाई से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Shravani Mela Special Train
Shravani mela special train (सांकेतिक तस्वीर)

रेलवे प्रशासन ने 11 जुलाई से नौ अगस्त तक जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. इससे यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके. इस दौरान जसीडीह बैद्यनाथधाम स्पेशल, जसीडीह दुमका स्पेशल, देवघर-जसीडीह- देवघर मेमू स्पेशल समेत अन्य कई ट्रेनें प्रतिदिन चलायी जायेंगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ा

Jasidih Junction
जसीडीह जंक्शन

रेलवे ने जसीडीह स्टेशन पर मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव का समय भी पांच मिनट तक बढ़ा दिया है. ताकि भीड़-भाड़ के समय यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके और वे आसानी से ट्रेनों का उपयोग कर सकें. रेलवे ने यह भी सुनिश्चित किया है कि मेला के दौरान यात्री ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि अधिक यात्री आराम से सफर कर सकें. उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

हर दिन चलेगी ये ट्रेनें

Train News| Routes Of Dozens Of Trains Going To Amritsar Will Change From June 27
Train news (सांकेतिक)
  • श्रावणी मेला में 03146 जसीडीह-दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल ट्रेन हर दिन चलेंगी. यह ट्रेन सुबह 08:50 बजे जसीडीह से खुलेगी, जो 10:30 बजे दुमका पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 03145 दुमका-जसीडीह दुमका से 10:45 बजे खुलेगी, जो जसीडीह 12:40 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशा में जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, घोरमारा, बासुकीनाथ और दुमका स्टेशन पर रुकेगी.
  • इसी तरह ट्रेन नंबर 03148 / 03147 जसीडीह दुमका जसीडीह मेमू स्पेशल का भी प्रतिदिन परिचालन होगा. 03148 जसीडीह-दुमका जसीडीह से शाम 18:00 बजे खुलेगी, जो 19:50 बजे दुमका पहुंचेगी. वहीं, 03147 दुमका-जसीडीह दुमका से रात 20:05 बजे खुलेगी, जो जसीडीह 21:50 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन भी दोनों दिशा में जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, घोरमारा, बासुकीनाथ और दुमका स्टेशन पर रूकेगी.

इसे भी पढ़ें Palamu News: आग में जलकर खाक हुई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, डेढ़ लाख कैश समेत 30 लाख की संपत्ति का नुकसान

बढ़नी से देवघर जाएगी ट्रेन

Deoghar Railway Station
देवघर स्टेशन

श्रावणी मेला के दौरान ट्रेन नंबर 05028 बढ़नी से शाम 17:30 बजे खुलेगी, जो दूसरे दिन दोपहर 13:00 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 05027 देवघर से शाम 18:45 बजे खुलेगी, जो दूसरे दिन 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशा में शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, आनंद नगर, चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, शाहपुर पटोरी, बच्छवाडा, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर, कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, बाराहाट, बांका और देवघर स्टेशन से गुजरेगी. इस ट्रेन में शयनयान और अन्य बोगी रहेंगे.

इन ट्रेनों में बढ़ेगी कोच की संख्या

ट्रेन संख्याट्रेन का नाम
13021हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस
13022रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस
13029हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस
13030मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
13185सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस
13186जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस
13105सियालदह-बलिया एक्सप्रेस
13106बलिया-सियालदह एक्सप्रेस

इसे भी पढ़ें Bokaro News: बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट, 2 मजदूर झुलसे

इन ट्रेनों का ठहराव बढ़ा

ट्रेन संख्याट्रेन का नाम
12305/12306हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस
22347/22348हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
22499/22500देवघर-वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्स्प्रेस
12273/12274हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
22213/22214शालीमार-पटना-शालीमार एसी दुरंतो एक्सप्रेस
12023/12024हावड़ा-पटना-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस
12303/12304हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस
12359/12360कोलकाता-पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस
12235/12236मधुपुर-आनंद विहार (टी)- मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस
22459/22460मधुपुर-आनंद विहार (टी)- मधुपुर बाबा बैद्यनाथधाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस

इसे भी पढ़ें

रांची में बालू लदे टर्बो ने मारी पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर, हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल

Crime News: खूंटी में ग्राम प्रधान की बेरहमी से हत्या, अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, ड्रोन और CCTV से निगरानी, ऐसा होगा इंतजाम

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel