Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल : श्रावणी मेला शुरू होने में अब केवल 8 दिन बचे हैं. देवघर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को मेले में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. मेले में श्रद्धालुओं को उत्तम और गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थ उचित मूल्य पर मिले, इस संबंध में प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किया है. खाद्य पदार्थों के मूल्य का निर्धारण भी कर दिया गया है.
उचित मूल्य पर मिलेंगे स्वादिष्ट भोजन
जिला प्रशासन द्वारा जारी खाद्य पदार्थों की सूची के अनुसार श्रावणी मेले में आपको चावल, रोटी, सब्जी, मटर पनीर, सत्तू पराठा, भुजिया चटनी समेत कई तरह के स्वादिष्ट भोजन उचित मूल्य पर मिलेंगे. प्रशासन ने होटल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उचित मूल्य से अधिक पैसे वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
भोजन का पूरा मेन्यू
भोजन | मूल्य |
मारवाड़ी बासा भरपेट भोजन | 80 रुपये प्रति व्यक्ति |
चावल प्लेन अच्छी किस्म (150 ग्राम चावल का भात) | 60 रुपये प्रति प्लेट |
आलू परवल स्पेशल | 80 रुपये प्रति प्लेट |
मटर पनीर स्पेशल | 180 रुपये प्रति प्लेट |
आलू गोभी स्पेशल | 130 रुपये प्रति प्लेट |
पनीर बटर मसाला स्पेशल | 170 रुपये प्रति प्लेट |
तंदूरी रोटी | 20 रुपये प्रति पीस |
तंदूरी रोटी घी लगा हुआ | 25 रुपये प्रति पीस |
साधारण रोटी | 7 रुपये प्रति पीस |
साधारण रोटी घी लगा हुआ | 12 रुपये प्रति पीस |
सत्तु पराठा | 40 रुपये प्रति पीस |
सत्तु का पराठा (घी) | 60 रुपये प्रति पीस |
दाल प्लेन | 50 रुपये प्रति प्लेट |
दाल फ्राई | 80 रुपये प्रति प्लेट |
चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, चटनी | 80 रुपये प्रति प्लेट |
इसे भी पढ़ें
झारखंड में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी केंद्र सरकार, गढ़वा में बोले नितिन गडकरी
खुशी से खिल उठे किसान, सरायकेला-खरसावां में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश, देखिए पिछले 15 सालों का आंकड़ा
Shravani Mela 2025: प्रसाद का मूल्य हुआ तय, जानिए कैसे किलो बिकेगा पेड़ा