21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला का दूसरा पक्ष शुरू होते ही बाबा मंदिर में उमड़ने लगे श्रद्धालु, बोल बम से गूंज रहा प्रांगण

श्रावणी मेले का दूसरा पक्ष शुरू होते बाबा मंदिर में कांवरियों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है. कांवरिया पथ पर आकर्षक कांवर के साथ कांवरिये आ रहे हैं. सावन महीने के दूसरे पक्ष में शुभ संयोंग बन रहे हैं. इस बार कई पर्व-त्योहार भी हैं.

Deoghar News: श्रावणी मेले का दूसरा पक्ष शुरू होते ही कांवरियों के आने का सिलसिला जारी हो गया है. दूसरा पक्ष शुरू होते ही कांवरियों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है. भीड़ अधिक होने के कारण कांवरियों की कतार से दोपहर एक बजे तक ओवरब्रिज भरा रहा. दोपहर बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी गयी. कांवरिया पथ पर आकर्षक कांवर के साथ कांवरिये आ रहे हैं. जत्थों के साथ पहुंच कर कांवरिये शिवगंगा और बाबा मंदिर परिसर में जल का संकल्प कराने के बाद कतार में लग रहे हैं.

गुरुवार को शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि के अवसर पर बाबा मंदिर का पट तय समय पर खोला गया. पट खुलने से पहले कांवरियों की कतार पंडित शिवराम झा चौक के पास पहुंच गयी थी, जो कि तकरीबन तीन किमी लंबी थी. पट खुलने के साथ काली मंदिर में पूजा कर बाबा का पट खोला गया. बाबा मंदिर में सबसे पहले चली आ रही परंपरा के अनुसार कांचा जल पूजा की गयी. उसके बाद पुजारी ने षोडशोपचार विधि से बाबा की पूजा कर दुग्ध से अभिषेक किया. सुबह के करीब सवा चार बजे से आम कांवरियों के लिए अरघा लगाकर जलार्पण प्रारंभ कराया गया.

शिवराम झा चौक से इंट्री

मंदिर खुलने के साथ ही भक्तों को कतार में लगाने के लिए शिवराम झा चौक से दोपहर 12 बजे तक कांवरियों को इंट्री की सुविधा जारी रखी गयी. भीड़ कम होते ही कांवरियों को मानसरोवर स्थित ओवर ब्रिज से ही सीधे प्रवेश कराया गया.

सावन के दूसरे पक्ष में दो सोमवारी

मालूम हो कि 16 अगस्त की रात 12 बजे राजगीर में पुरुषोत्तम मास का झंडा उखड़ते ही अधिक मास यानी मलमास का विधिवत समापन हो गया. 17 अगस्त को संक्रांति के बाद आज, 18 अगस्त से सावन मास का दूसरा पक्ष प्रारंभ हो गया. यह 31 अगस्त को रक्षा बंधन के साथ संपन्न होगा. सावन के दूसरे पक्ष में दो सोमवारी 21 व 28 अगस्त को होगी. वहीं दूसरे पक्ष में ही कई पर्व-त्योहार भी हैं. इस वजह से सावन महीने के दूसरे पक्ष में बाबा मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना जतायी गयी है.

सावन के दूसरे पक्ष में बन रहे शुभ संयोग

सावन महीने के दूसरे पक्ष में इस बार कई पर्व-त्योहार हैं, जिनमें मनसा पूजा, मधु श्रावणी, झूलन आदि दूसरे पक्ष में ही होगा. तय तिथि के अनुसार 16 अगस्त को मधु श्रवणी का संयत व 17 अगस्त से मधु श्रावणी कथा शुरू हुई और 19 अगस्त को इसका समापन होगा. 15 दिनों तक चलने वाली यह पूजा अधिक मास के कारण तीन दिन में ही संपन्न हो रही है. इसके अलावा आज, 18 अगस्त को मनसा पूजा, 21 अगस्त को नाग पंचमी व 27 अगस्त से 31 अगस्त तक झूलन पूजा होगी.

Also Read: मनसा पूजा : सांप-बिच्छू व बरसाती कीड़ों से बचने की लोक परंपरा, जानें क्यों देते हैं बत्तख की बलि

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel