Shravani Mela: देवघर में राजकीय श्रावणी मेला चल रहा है. हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलार्पण करने बाबा मंदिर पहुंचते हैं. इस साल श्रावणी मेला में 13 दिनों में 23 लाख 74 हजार 874 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. इनमें आंतरिक अरघा से 15.60 लाख और बाह्य अरघा से 7.48 लाख से अधिक लोगों ने जलार्पण किया. वहीं, बाबा मंदिर में अब तक 64631 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम कूपन के जरिए जलाभिषेक किया है.
शीघ्र दर्शनम से मंदिर की कमाई
श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर की आय की बात करें, तो 14 दिनों में बाबा मंदिर की आय अब 2 करोड़ 58 लाख 84 हजार 876 रुपये हो गयी है. इनमें सिर्फ शीघ्र दर्शनम से मंदिर प्रशासन को एक करोड़ 84 लाख 56 हजार 840 रुपये की आय हुई है. यह जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस में दी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कितनी रही जिला प्रशासन की आय
बाबा मंदिर सहित विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली के आंकड़े देखें, तो इस बार बाबा मंदिर में 14 दिनों में और शेष विभागों में 13 दिनों में प्रशासन की आय 12.76 करोड़ पार हो गयी है. बाबा मंदिर को सर्वाधिक आय शीघ्रदर्शनम से हुई है. पिछले 14 दिनों में 77856 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम की सुविधा का लाभ उठाया.
डीसी ने जानकारी दी कि इस बार श्रावणी मेला में राज्य संयुक्त कर से अभी तक 8 करोड़ 53 लाख 37 हजार की आय हुई है. इसमें सर्वाधिक आय एसजीएसटी से 7 करोड़ 51 लाख 78 हजार हुई है.
यह भी पढ़ें Shravani Mela: बोल बम के नारे से गूंज उठा बाबा मंदिर परिसर, पट खुलते ही शुरू हुआ जलार्पण
यह भी पढ़ें बेखौफ अपराधी ने घर में घुसकर मचाया तांडव, नवविवाहिता के गले से मंगलसूत्र झपटकर भागा
यह भी पढ़ें Shravani Mela: अब रेलवे स्टेशन पर खरीद सकते हैं पूजा सामग्री, इन स्टेशनों पर खुलने जा रहा है स्टॉल