मधुपुर. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर से अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुढ़ैई थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी मनोज मुर्मू अपनी पत्नी व भाभी के साथ बाइक से मधुपुर कोर्ट आया था. बाइक संख्या एचआर डीएन 263854 कोर्ट परिसर में खड़ा कर वकालत खाना में शपथ पत्र तैयार कराने गया था. कुछ देर बाद वापस लौटने पर बाइक गायब पाया. बाइक का काफी खोजबीन की. आसपास के दुकानदारों और लोगों से पूछताछ की, लेकिन बाइक की जानकारी नहीं मिली. मधुपुर थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है