देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमडीहा आंगनबाड़ी केंद्र का छज्जा काफी जर्जर हो जाने के कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. साथ ही जर्जर भवन बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित दे रहा है. विभाग को जानकारी होने के बावजूद भी विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है. विभाग की लापरवाही के कारण आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावक में दहशत का माहौल व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी भवन बने तरह साल से ऊपर हो गया है. इसके बीच में विभाग द्वारा अब तक मरम्मत नहीं कराया गया है. आंगनबाड़ी केंद्र का भवन भी जर्जर हो चूका है. बारिश के दिनों में छत से पानी टपकने से बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बीडीओ विजय राजेश बारला को आवेदन देकर आंगनबाड़ी भवन को मरम्मत कराने की मांग की है. हालांकि विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को तत्काल पास के ही स्कूल में शिफ्ट करने की बात कही जा रही है. जब तक आंगनबाड़ी भवन का मरम्मत नहीं हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है