प्रतिनिधि, देवीपुर. मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर तीसरे दिन छोटे ठेकेदारों ने एम्स गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. देवघर के एम्स में निर्माण कार्य में लगे छोटे ठेकेदारों का विगत आठ माह से मजदूरी का भुगतान नहीं होने से उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. मजदूरी भुगतान नहीं होने पर मजदूरों के बाद अब छोटे ठेकेदारों ने भी समर्थन में तीसरे दिन एम्स गेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. वहीं एनकेजी व एनबीबीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विदित हो कि एम्स के संवेदक एनकेजी व एनबीबीसी की ओर से एम्स का निर्माण कराया जा रहा है. पिछले पांच वर्षों से कंपनी की ओर से लगातार कार्य चल रहा है. छोटे ठेकेदारों व मजदूरों का कहना है कि पिछले आठ माह से एनकेजी व एनबीबीसी के द्वारा भुगतान नहीं किया गया, जिससे छोटे ठेकेदारों में काफी आक्रोश है. मौके पर कार्य कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से मजदूरी भुगतान को लेकर एम्स गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.लोगों ने देवघर उपायुक्त से भी मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की है, साथ ही बताया कि अगर हम लोगों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर नहीं किया गया तो हम लोग एम्स परिसर में ही सामूहिक रूप से आत्महत्या कर लेंगे. इस अवसर पर मौजूद ठेकेदारों व मजदूरों ने एम्स निदेशक को आवेदन देकर मजदूरी भुगतान कराने की मांग की है. मौके पर छोटे ठेकेदारों में पप्पू कुमार, राजेश सिंह, रमेश साह, पंकज कुमार झा, जमाल अंसारी, अमित कुमार, नूर इस्लाम, श्वेता कुमारी, एमडी एरव, लालटू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है