सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी की तैयारी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी कड़ी में सोमवार को चांदना स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में पूजा को लेकर बैठक हुई. बैठक में चांदना समेत आसपास के लोगों ने भाग लिया. इसमें रामनवमी त्योहार को धूमधाम से मनाने पर चर्चा हुई. साथ ही रामनवमी पर जुलूस पर भी चर्चा की गयी. मौके पर रामनवमी पूजा समिति के बीरेंद्र मंडल, जोगेंद्र मंडल, अमरकांत कुमार, पंकज कुमार, सुरेंद्र कुमार, सिंटू कुमार, पवन कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार समेत जरका वन पंचायत के मुखिया सुमित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है