मधुपुर. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित गाड़िया फुटबॉल मैदान में रविवार को स्वयं सेवी संस्था प्रेरणा भारती मधुपुर के तत्वावधान में किशोरी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें महिला मुक्ति संस्थान हजारीबाग, अदिथी दुमका, कस्तूरबा गांधी विद्यालय मधुपुर, करौं व मारगोमुंडा, सेंट जोसेफ विद्यालय तथा प्रेरणा भारती मधुपर सहित कुल आठ टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पद्मिनी देवी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि एसडीओ राजीव कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, अंचल अधिकारी यामुन रविदास ने किया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला प्रेरणा भारती मधुपुर व अदिथी दुमका के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले के ट्राई ब्रेकर में प्रेरणा भारती की टीम ने दुमका की टीम को 5-3 से पराजित किया. एसडीओ राजीव कुमार ने विजेता कप प्रदान किया. जबकि विशिष्ट अतिथि यामुन रविदास, विनय कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से दुमका की टीम को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर अधिकारियों ने खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन करते हुए इस आयोजन के लिए प्रेरणा भारती को बधाई दी. कार्य क्रम का संचालन अरुण कुमार निर्झर ने किया. जबकि मैच कमेंट्री राजेश सोरेन ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जीएफएफ समन्वयक नेहा कुमारी, वहीदा फिरोजी, मुनमुन कुमारी, सिमोती मुर्मू, विष्णु टुडू, संतोषी कुमारी, कविता सोरेन, अनुपमा मरांडी, मालोती हेंब्रम, माया जी आदि का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है