मधुपुर. शहर के बड़ा शेखपुरा स्थित बढ़ई टोला स्थित हनुमान मंदिर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित युग निर्माण योजना की विश्वव्यापी शृंखला के दूसरे दिन श्रद्धा-भक्ति के माहौल से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. गायत्री मंदिर परिव्राजक सोहनलाल विश्वकर्मा के सानिध्य में गायत्री परिवार सदस्य एवं सनातनी हिन्दू श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रों से पृथ्वी कलश गुरु गायत्री एवं सर्वदेव पूजन किया. आध्यात्मिक अनुष्ठान की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय ने बताया कि श्रद्धाभाव से यज्ञ वेदी में प्रज्ज्वलित साक्षात अग्निदेव को गायत्री महामंत्र, मृत्युंजय महामंत्र, सूर्य गायत्री मंत्र, महाकाल गायत्री मंत्र, महाशक्ति गायत्री मंत्र से आहूतियां अर्पित कर विश्व कल्याण, नगर कल्याण व आत्मकल्याण की कामना की गयी. हवन यज्ञ में 30 घरों में देवस्थापना कराया गया, जो सतयुगी वातावरण तैयार करने का आधार है. कलयुग में गायत्री कामधेनु व कल्पवृक्ष सदृश्य है. जो सभी मनोकामनाएं पूरी करती है. पुष्पांजलि एवं आरती के साथ अनुष्ठान का समापन हुआ. ऋषि परंपरा के अनुरूप श्रद्धालुओं ने धरतीमाता की गोद में बैठ कर अमृतासन महाप्रसाद ग्रहण कर आत्मतृप्त हुए. आयोजन में जिला समन्वयक वरुण कुमार, मधुपुर गायत्री मंदिर व्यवस्थापक रामानुज कुमार, ब्रह्मचारी ज्ञान प्रकाश, रहीश शर्मा, प्रवीण चंद्र, पूजा कुमारी, ममता जमुआर श्याम शाह, प्रेम चौधरी, पप्पू यादव, शंकर चंडावत मुरारी कर्ण आदि दर्जनों परिजन सक्रिय रहे. ——– मधुपुर में दिव्य आलोक फैलाते पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है