24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : लव ट्राइंगल में चाकूबाजी: महिला के दो ””पति””, एक पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में रेफर

नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब किराये पर रह रही एक महिला के कमरे में प्रेम-प्रसंग को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब किराये पर रह रही एक महिला के कमरे में प्रेम-प्रसंग को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दो युवक खुद को महिला का पति बता रहे थे और उसी विवाद में एक ने दूसरे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. इस हमले में घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी युवक और महिला दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घायल युवक की पहचान दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के धनपतडीह गांव निवासी 24 वर्षीय सूरज दास के रूप में हुई है. चाकू के वार से सूरज के छाती के नीचे पेट में काफी गहरा जख्म हुआ. वहीं उसके गर्दन के पास भी चाकू से हमले का जख्म था. इसके अलावा उसके ललाट व पैर में भी चाकू के वार से जख्म हुए हैं. घटना में उसके शरीर का काफी खून बह गया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पहले उसे आरोपी सहित महिला ने मिलकर इलाज के लिए कुंडा स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक पहुंचाया, वहां उसकी स्थिति देख सदर अस्पताल ले जाने को कहा गया. इसके बाद दोनों ने मिलकर सूरज को सदर अस्पताल पहुंचाये, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने ओटी में शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद उसे कुछ देर आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया गया, फिर गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. इस बीच घटना की जानकारी पाकर घायल के पिता मनोज दास सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और सूरज को एंबुलेंस से बेहतर इलाज कराने धनबाद के लिए निकल गये. इधर, घटना की जानकारी पाकर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और महिला सहित आरोपी युवक से घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद पुलिस जांच के लिए घटनास्थल भी गयी. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने महिला सहित आरोपी युवक रिखिया थाना क्षेत्र के केराबांक निवासी कुंदन को हिरासत में नगर थाना ले गयी है.

क्या है घटनाक्रम

मंगलवार सुबह करीब नौ बजे रिखिया थाना क्षेत्र के केराबांक निवासी कुंदन यादव प्रोफेसर काॅलोनी स्थित एक किराये के मकान में रहने वाली महिला के आवास पहुंचा. वहां पहुंचते ही घर में पहले से मौजूद दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के धनपतडीह निवासी सूरज दास को देख अचानक किसी बात को लेकर बहस होने लगी. इसके बाद कुंदन ने सूरज पर लगातार चाकू से कई बार वार कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

आरोपी ने ही अपनी बाइक से पहुंचाया अस्पताल

हमला करने के बाद आरोपी कुंदन ने बाइक पर बैठाकर घायल सूरज को पहले कुंडा स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक ले गया, लेकिन वहां जब इलाज नहीं किया गया, तो उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचा. इस दौरान महिला भी उसके साथ थी. सूरज का प्राथमिक उपचार कराने से लेकर आइसीयू में भर्ती होने तक आरोपी व महिला सदर अस्पताल में ही मौजूद रहे.

महिला का दावा : सूरज है उसका पति, आरोपी ने खुद को भी बताया महिला का पति

सदर अस्पताल में पूरे घटनाक्रम सामने आने के बाद उक्त महिला जो दो बच्चों की मां है, उसके सूरज को अपना पति बताया. वह रोते हुए बताने लगी कि पूर्व में उसकी शादी हुई थी, लेकिन पति के छोड़कर चले जाने के बाद उसने सूरज से दूसरी शादी कर ली. वहीं आरोपी युवक कुंदन भी खुद को महिला का पति होने का दावा करते हुए कहा कि पहले पति के छोड़ देने के बाद उसने लगभग डेढ़ साल पूर्व उसके कमरे में उसके साथ विवाह किया है. आरोपी का कहना है कि वह नहीं जानता कि सूरज से उक्त महिला ने कब शादी की. इस दौरान आइसीयू में ही महिला व कुंदन झगड़ने लगे. पहले दोनों मामले को ही डायवर्ट करने के प्रयास में लगे रहे, लेकिन जब सच्चाई सामने आयी तो महिला कुंदन पर परेशान करने का आरोप लगाने लगी और पूरे मामले को सभी के सामने बताने लगी. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि अक्सर कुंदन उसे परेशान करता था. मंगलवार सुबह में घर आकर उसके (कथित) पति पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. महिला कहने लगी कि उसने कुंदन से शादी नहीं की है. कुंदन का कहना है कि जब वह महिला के घर पहुंचा तो सूरज पहले से ही हाथ में चाकू लेकर खड़ा था. अंदर जाते ही उसने हमला कर दिया. इस दौरान उसे खुद को बचाने में सूरज के हाथ से चाकू छीन कर हमला करना पड़ा. हालांकि पुलिस जांच में ही असलियत सामने आयेगी कि घटना कैसे हुई है.

घायल युवक के पिता ने महिला पर लगाया आरोप, दी थी बर्बाद करने की धमकी

घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल सूरज के पिता मनोज दास सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने महिला द्वारा सूरज की पत्नी होने के दावे को सिरे से नकार दिया. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उक्त महिला से उसकी फोन पर बात हुई थी. उस दौरान उसने कहा था कि वह सूरज के साथ नहीं जायेगी, लेकिन उसे साथ ही रहना पड़ेगा. उन्होंने जब कहा कि सूरज पहले से शादीशुदा और बच्चों के पिता होने की जानकारी देकर उसे छोड़ देने की मिन्नत की तो उक्त महिला भड़क उठी. वह बर्बाद कर देने की धमकी भी दी थी. पिता के मुताबिक, सूरज सोमवार देर शाम बालू गिराने की बात कहकर घर से निकला था. रात में वह घर नहीं लौटा तो उसे फोन किया बावजूद वह नहीं आया. मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिली. पिता ने आरोप लगाया कि महिला ने ही उसके बेटे के साथ हुई घटना को अंजाम दिलायी है.

हाइलाइट्स

दोनों खुद को महिला का पति बताते रहे, एक ने दूसरे पर किया जानलेवा हमला

आरोपी ने घायल को खुद पहुंचाया अस्पताल, महिला और युवक हिरासत में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel