26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : त्रिस्तरीय पंचायतीराज को 2500 करोड़ अनुदान देने की सिफारिश

रांची से राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन ने राज्य के हर जिले से जिला परिषद अध्यक्ष, प्रमुख व मुखिया के साथ शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक की, जिसमें फंड के अभाव में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई.

संवाददाता, देवघर . शुक्रवार को रांची से राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन अमरेंद्र प्रताप सिंह ने राज्य वित्त आयोग की ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में राज्य के हर जिले से पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. देवघर से जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी शामिल हुई. बैठक में राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन ने कहा कि 31 जनवरी को राज्य वित्त आयोग बैठक में राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधियों से कई सुझाव आये थे. इस दौरान पंचायतीराज में फंड के अभाव में कई समस्याओं से अवगत कराया गया था.

जिला परिषद सहित पंचायत की आय बढ़ाने के लिए फंड की आवश्यकता थी. आयोग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 व वर्ष 2025-26 के लिए पूरे राज्य के 24 जिलों को कुल 2500 करोड़ रुपये का अनुदान राशि मुहैया कराने की सिफारिश की गयी है. यह राशि त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था, जिसमें जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत को राशि मुहैया करायी जानी है. राज्य सरकार अगर सिफारिश मंजूर कर लेती है, तो हर जिले में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत अपनी आय बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू कर सकती है, साथ ही जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतें बैठक कर विकास योजनाओं का चयन का काम कर सकती है.

जिप अध्यक्ष के प्रस्ताव पर जल्द बनेगी हाेर्डिंग टैक्स पर पॉलिसी (बॉक्स)

बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने चेयरमैन एपी सिंह को सुझाव देते हुए कहा कि देवघर में जिला परिषद का आय बढ़ाने का ज्यादा स्रोत नहीं है. देवघर में श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग राज्य से पर्यटक आते हैं, यहां ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग कंपनियों की होर्डिंग बगैर कोई टैक्स के लगा दिये जाते हैं. अगर जिला परिषद से ग्रामीण क्षेत्रों की होर्डिंग में टैक्स लागू कर दिया जाये तो जिला परिषद की आय बढ़ जायेगी. प्राप्त राशि से विकास कार्य किये जायेंगे. चेयरमैन श्री सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर आपका सुझाव पहले ही राज्य सरकार को भेज दिया गया है. राज्य सरकार के स्तर से होर्डिंग पर पॉलिसी बनते ही इसे देवघर में लागू किया जायेगा. हाेर्डिंग टैक्स से आय बढ़ेगी. वहीं चेयरमैन ने सत्संग में जिला परिषद की जमीन पर मार्केट काम्पलेक्स के लिए फंड देने की मांग की. बैठक में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, सोनारायठाढ़ी प्रमुख पूनम देवी, सारठ के पथरड्डा पंचायत के मुखिया नंदकिशोर तूरी, मेदीनीडीह पंचायत की मुखिया सोनी देवी, डीपीएम प्रीतम कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel