सारठ. पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार को पूर्व मंत्री रणधीर सिंह की अगुवाई में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस शहीद गणेश पांडेय चौक से निकला जो मुख्य चौक बजरंग मंदिर, राम मंदिर होते हुए लाल चौक तक, पुनः बजरंगबली चौक पर पहुंचा, जहां आतंकी हमले में मारे गए 27 देशवासियों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर अशोक हजारी, जयराम पोद्दार, टिंकू सिंह, शेखर सिंह, रणबीर सिंह, कुलदीप सिंह, कारेलाल साह, शुभम सिन्हा, दीपक सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है