25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : गौरा इलाके से चोरी की गयी थी गाय, पुलिस ने पशुपालकों को सौंपा

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में दो मई को गाय लदा स्कॉर्पियो वाहन हुआ था दुर्घटनाग्रस्त, जिसमें से पुलिस ने चोरी की गयीं गायें की थी बरामद

वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में दो मई की देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी थी, जब गाय चोरी कर भाग रहे आरोपितों की स्कॉर्पियो ट्रांसफॉर्मर लगे बिजली पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मामले में दोनों गाय के दावेदार गुरुवार को कुंडा थाने पहुंचे. गायब की पहचान होने के बाद कुंडा थाने की पुलिस ने उनलोगों को कागजी प्रक्रिया कराकर गाय रिसिव करा दिया गया. जानकारी के अनुसार, लालदेव ठाकुर व शनिचर महतो की गाय एक मई से गायब थी. दोनों कुंडा थानांतर्गत गौरा के रहनेवाले हैं. थाना शिकायत देने पहुंचे तब जानकारी हुई कि दो गाय लेकर भाग रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्गापुर गांव के पास ट्रांसफॉर्मर से टकरायी थी. उस दौरान दो गाय बरामद हुई, जो दुर्गापुर गांव के एक व्यक्ति के पास जिम्मनामा पर रखवाया गया है. दोनों ने दुर्गापुर पहुंचकर गाय की पहचान किया. इसके बाद थाना द्वारा जिम्मानामा पर उनलोगों को गाय सौंपने की प्रक्रिया की करायी गयी. इन दोनों ने बताया कि गोरा इलाके से सालभर में करीब 20 से अधिक गाय चोरी हो चुकी है. इनलोगों की मानें तो 15 गाय सिर्फ ब्रह्मपुर से चोरी हुई है. गाय लेकर भाग रहे आरोपितों की स्कॉर्पियो के धक्के से ट्रांसफॉर्मर लगा बिजली पोल टूट गया था. हादसे के बाद आरोपितों ने गाड़ी से कूदकर जान बचायी और भाग निकले थे. जांच में यह भी सामने आया है कि स्कॉर्पियो पर लगे नंबर प्लेट पर बाइक का नंबर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel