24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : शिवलोक में दिखा भक्ति, भाव और संगीत का संगम

शिवलोक परिसर में शनिवार को कथावाचिका देवी ज्योति शास्त्री ने प्रवचन दिया.

संवाददाता, देवघर : शिवलोक परिसर में शनिवार को कथावाचिका देवी ज्योति शास्त्री ने प्रवचन दिया. पिंकी मित्रा एंड ग्रुप के कलाकाराें ने झांकी निकाली. गायक गुड्डू राजा व करिश्मा पांडेय ने हिंदी भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया. कथावाचिका ने कहा कि हमारे पास अगर कोई चीजें नहीं हैं, तो इससे मुझे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है. लेकिन, हमारे पड़ोसियों को इससे ज्यादा दिक्कतें होती है. हमें आत्मग्लानि नहीं करना चाहिए, बल्कि पूरी दृढ़ता के साथ हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए. यह एक ऐसी भावना है जो किसी गलत काम, गलती या कमी के कारण उत्पन्न होती है. इसलिए हमलोगों को इसमें नहीं पड़ना चाहिए. संगीतमय प्रवचन के माध्यम से उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म त्रेतायुग में हुआ था. यह भगवान विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है. राम का अवतार रावण के अत्याचारों से धरती को मुक्त कराने और धर्म की स्थापना के लिए हुआ था. कार्यक्रम में उद्घोषक उत्तम शर्मा व मधु सिंह थी. म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने में देवेंद्र, संजय, महेंद्र, मनोज, बबलू साथ दे रहे थे.

गायक गुड्डू व करिश्मा ने श्रोताओं को झूमाया

सहरसा के गायक गुड्डू राजा व बनारस से आयी गायिक करिश्मा पांडे ने बाबा भोलेनाथ, शिवशंकर, माता पार्वती से संबंधित भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया. संगीत भरे माहौल में गीत प्रस्तुत कर कलाकार द्वय ने कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को खूब झूमाया. कार्यक्रम के अंत में करीब आठ मिनट का लेजर शो शिवतांडव पर प्रस्तुत किया गया. भक्तिपूर्ण माहौल में लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया.

हाइलाइट्स

शिवलोक में कथावाचन, झांकी, गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel