करौं. भाजपा प्रखंड इकाई द्वारा मंगलवार को राज्य सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार लाचार कानून व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में किया. वहीं, जिला उपाध्यक्ष सह करौं प्रभारी रवींद्रनाथ तिवारी ने कहा कि सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर बिजली, पानी की व्यवस्था, अवैध बालू, पत्थर, कोयला की लूट और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गया है. कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. हर योजना में कमीशनखोरी, हर दफ्तर में दलाली, शासन-प्रशासन की मिलीभगत से राज्य की संपदा लूटी जा रही है. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चा पर विफल साबित हो रही है. भाजपा से शिष्टमंडल मंडल द्वारा उपयुक्त के नाम स्मार पत्र बीडीओ हरि उरांव को सौंपा. मौके पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विश्वनाथ रवानी, महामंत्री हरकिशोर पांडेय, मोहन कुमार, रूबी देवी, अशोक यादव, मदन चक्रवर्ती, मनोज रवानी, नवीन सिंह, प्रयाग दास लक्ष्मण चौधरी, राहुल चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है