सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का मंगलवार को बीइइओ अमिताभ झा ने निरीक्षण किया. इस दौरान छात्राओं से मिले और उनका हाल जाना. साथ ही छात्राओं को शिक्षा के महत्व की जानकारी दी. वहीं, वार्डन को विद्यालय के संचालन, छात्रों को पठन-पाठन की सुविधा समेत कई तरह की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद बीइइओ ने बीआरसी कार्यालय सोनारायठाढ़ी में सभी कर्मियों के साथ बैठक कर विद्यालय के संबंधित जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति सभी कर्मियों को सजग रहना होगा. तभी व्यवस्था दुरुस्त होगी, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय का संचालन नियमित व समय सीमा पर हो, छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन मेयू के अनुसार तय समय पर किया जाये, लापरवाही करने वाले शिक्षकों व कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया. साथ ही गर्मी को देखते हुई विद्यालय में छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की. साफ-सफाई का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ रौशन कुमार सिंह, सीआरपी प्रदीप कुमार राय, विभाकर राय, राजेश कुमार, विवेकानंद पांडे व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है