देवीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय केंदुआ देवीपुर में जगह व कमरों की कमी से छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, विद्यालय में कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई होती है. मध्य विद्यालय व प्लस टू मिलाकर कुल 1800 छात्र-छात्राएं स्कूल में नामांकित है, जिसमें पठन-पाठन के लिए मात्र सात कमरे है. इससे विद्यार्थियों के पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. विद्यालय प्रबंधन व अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय में कमरों की कमी के कारण दो पालियों में पढ़ाई हो रही है. जिसमें सुबह छह बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक मध्य विद्यालय उसके बाद प्लस टू उच्च विद्यालय का संचालन होता है. फिर भी समस्या कम होती दिखाई नहीं पड़ रही है. जानकारी हो कि उच्च विद्यालय के विद्यार्थी पहली पाली की छुट्टी के इंतजार में स्कूल के बाहर इंतजार करते नजर आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है