22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Campus news : राष्ट्रीय युवा संसद में एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर छात्र-छात्राओं ने साझा किये विचार

आरडीबीएम कॉलेज देवघर में दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को हुई, जिसमें देवघर, जामताड़ा व गोड्डा जिले के प्रतिभागी शामिल हुए और अपने विचार रखे.

संवाददाता, देवघर. रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में ””””एक राष्ट्र, एक चुनाव : विकासशील भारत का मार्ग प्रशस्त करना”””” विषय पर जिलास्तरीय दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा संसद-2025 का आयोजन किया गया. आयोजन का उद्देश्य देश के युवाओं व छात्र-छात्राओं के लिए एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने विचारों के माध्यम से विकसित भारत पर अपने सुझावों को साझा कर सकते हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डाॅ धनंजय कुमार मिश्रा, आरडीबीएम कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुचिता कुमारी, जज डाॅ सुमन लता, डाॅ रंजीत कुमार झा, सोशल वर्कर तारकेश्वर सिंह, रिटायर्ड आइएएस अनिल कुमार राय, नेहरू युवा केद्र के उप निदेशक अभिषेक मंडल व कार्यक्रम की को-आर्डिनेटर डॉ करुणा पंजियारा ने किया. जिलास्तरीय विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में 30 चयनित प्रतिभागियों ने प्रथम सत्र में अपना अपना विचार रखे व 31 प्रतिभागियों ने दूसरे सत्र में अपने विचार रखे. आज के कार्यक्रम में देवघर, जामताड़ा व गोड्डा के चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. यूआर डाॅ भारती प्रसाद उपस्थित थीं. कार्यक्रम में डाॅ प्रकाश चंद्र दास, डाॅ किसलय सिन्हा डॉ रेखा कुमारी गुप्ता, ममता कुजूर, निमिषा होरो, डॉ नृपांशुलता, रजनी कुमारी, डॉ सीमा सिंह, डाॅ बिपिन कुमार, जैनीस इरी टिगा, सुनिला इक्का, हेलना किसकू एवं शिखा सोनली एक्का सहित कॉलेज के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. मंच संचालन ममता कुजूर व धन्यवाद ज्ञापन डाॅ प्रकाश चंद्र दास ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel