मधुपुर. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जैक 12वीं कला संकाय में सफलता का परचम लहराया है. सोनी कुमारी ने 74.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही. जबकि अजय कुमार व शम्मी खान ने 73 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे. वहीं, विकास कुमार 72.02 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान प्राप्त किया. सारिका परवीन और राहुल कुमार 71.6 प्रतिशत अंक लाकर चौथा स्थान व अनिल दास ने 70. 8 प्रतिशत अंक लाकर पांचवा स्थान पर रहे. परीक्षार्थियों की सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती, बर्सर डॉ रंजीत कुमार व कला संकाय के शिक्षक शिवनंदन राय, मो मुजम्मिल हुसैन, रंजीत कुमार ने बच्चों की सफलता पर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है