वरीय संवाददाता, देवघर : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिलास्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने की. इस अवसर पर जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट के विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्गों में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. डीसी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास और कम्यूनिकेशन स्किल पर विशेष तौर पर ध्यान दें. साथ ही डीसी ने आने वाले दिनों में पूरी लगन और मेहनत से निरंतर आगे बढ़ते रहने के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामना व बधाई दी.
उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया और इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर समय का सदुपयोग अपने जीवन में सुनिश्चित करें और कभी किसी से अपनी तुलना नहीं करें. 10वीं व 12वीं कक्षा के बाद भी बहुत से अवसर आप सभी का इंतजार कर रहे हैं. जिसमें आप सभी विद्यार्थी बेहतर करेंगे. डीसी ने कहा कि आपकी यह उपलब्धि से जिले का गौरव बढ़ा है और यह संकेत है कि समाज अच्छे दिशा में जा रहा है. उन्होंने छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन में भूमिका निभाने वाले शिक्षकों के प्रति आभार जताया. मौके पर डीइओ बिनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार, शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूलों के शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.हाइलाइट्स
जिले के 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उपायुक्त ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया पुरस्कृतउपायुक्त ने सोशल मीडिया और इंटरनेट के सही इस्तेमाल के फायदों और नुकसान से बच्चों को कराया अवगत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है