सारवां. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहारिया में गुरुवार को विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान युवा समाजसेवी विकास कुमार की देखरेख में दसवीं बोर्ड परीक्षा में 2025 में परचम लहराने वाले टॉप पांच मेधावी विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कारों से नवाजा गया. इसमें प्रथम स्थान के मनीष कुमार 423 अंक, द्वितीय स्थान के लक्ष्मी कुमारी 400 अंक, तृतीय स्थान के पवन कुमार 387 अंक, चतुर्थ स्थान के प्रीतम कुमार 383 अंक, पंचम स्थान के तृप्ति कुमारी 376 अंक लाया था. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हरिवंश पोद्दार, अध्यक्ष मनोज वर्मा सहित शिक्षक,अभिभावक गौतम राउत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है