22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिवक्ता संघ ने अवर कुटुंब न्यायालय कोर्ट का कैंप कोर्ट तीन कार्य दिवस मधुपुर में की संचालन की मांग

अनुमंडल अधिवक्ता संघ मधुपुर ने शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मांग पत्र सौंप कर अवर कुटुंब न्यायाधीश देवघर का कैंप कोर्ट सप्ताह

मधुपुर. अनुमंडल अधिवक्ता संघ मधुपुर ने शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मांग पत्र सौंप कर अवर कुटुंब न्यायाधीश देवघर का कैंप कोर्ट सप्ताह में तीन कार्य दिवस मधुपुर में संचालित किये जाने की मांग किया है. संघ के सदस्यों ने बताया कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में प्रतिमाह दो दिवसीय शिविर न्यायालय द्वारा आयोजित किया जाता है. इससे मधुपुर अनुमंडल वादी-प्रतिवादी जनता को सुलभ सस्ता व स्थानीय स्तर पर न्याय दिलाने में भरपूर सहयोग रहा है. अवर कुटुंब न्यायाधीश देवघर का कैम्प कोर्ट मधुपुर में प्रत्येक सप्ताह सोमवार के कार्यदिवस में न्यायालय का संचालन सफलतापूर्वक हो रहा है. बताया कि कई बार सोमवार को अवकाश रहने के कारण उपरोक्त न्यायालय का संचालन नहीं हो पाता हैं. चुंकि कुटुंब न्यायालय में लंबित वाद कि संख्या अधिक हो जाने से अगली सुनवाई कि तिथि लंबी अवधि के लिए नियत किया जाता है. संघ ने कुटुंब न्यायालय का कैंप कोर्ट प्रत्येक सप्ताह में तीन कार्यदिवस में संचालित किया जाये. मौके पर अधिवक्ता पीआर मिश्रा, सदानंद भैया, नवल किशोर सिंह, छोटे लाल दास, सरिता कुमारी, चंद्रशेखर सिंह, समरेश कुमार, सुनील कुमार, महेश पंडित, नागेश्वर भैया, जयरंजन कुमार अंबष्ट, भगतराम मंडल समेत दर्जनों अधिवक्ताओं का आवेदन में हस्ताक्षर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel