मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर अशफाक अहमद को सेवानिवृत होने पर पुलिस हेडक्वाटर रांची में समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह में आईजी प्रभात कुमार, डीआईजी शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल, एसपी हरदीप पी जनार्दन, एसपी राजपुरोहित समेत सभी डीएसपी इंस्पेक्टर मेजर और डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने शाल ओढ़ाकर व उपहार भेंट किया. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि पुलिस सेवा में निष्ठापूर्वक बेदाग तरीके से कार्य पूरा कर लेना बड़ी बात होती है. अशफाक अहमद अपने व्यवहार और कार्यों से जनता के बीच हमेशा लोकप्रिय रहे. सेवानिवृत्ति के बाद वह स्वस्थ और सुखी जीवन होने की कामना करते हैं. मौके पर सब इंस्पेक्टर अशफाक अहमद ने कहा कि पुलिस सेवा में रहते हुए सभी वरिष्ठ अधिकारी समेत सहयोगियों का पूरा सहयोग रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है