मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में समर कैंप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एमसीए द्वारा किया जा रहा है. प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया. उद्घाटन मैच एमसीए वॉरियर व एमसीए स्ट्राइकर के बीच खेला गया. एमसीए स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. आदित्य ने 54 रन बनाया. जबकि भावेश ने 50 रन की पारी खेली. एमसीए वॉरियर के अब्दुल और सुफियान ने 2-2 विकेट लिया. जवाब में एमसीए वॉरियर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 185 रन पर ऑलआउट हो गयी. उनकी ओर से शोभित ने 75 और दिनदयाल ने 24 रन बनाए. जबकि एमसीए स्ट्राइकर के स्वस्तिक और आदित्य ने 2-2 विकेट चटकाये. आदित्य को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. बताते चले कि यह कैंप 11 से 25 मई तक आयोजित किया जा रहा है. दर्जनों खेल प्रेमी इस मुकाबले का आनंद लेने के लिए मैदान पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है