24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : निगम की टीम व सर्वेयर वार्डों में जाकर करेंगे भौतिक निरीक्षण, आवास योजना के लाभुकों का करेंगे चयन

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 को लेकर सहायक नगर आयुक्त ने बैठक कर सर्वेयर को डोर-टू डोर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है, योजना में 5192 लोगों ने दिया है आवेदन

संवाददाता, देवघर . सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने निगम सभागार में पीएम आवास टीम के साथ बैठक की. उन्होंने टीम के सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 लाभार्थी आधारित निर्माण बीएलसी घटक 1 के अंतर्गत ऑनलाइन पीएमएवाई 2.0 पोर्टल के माध्यम से देवघर नगर निगम कार्यालय में प्राप्त आवेदनों के सभी लाभार्थियों के डोर टू डोर भौतिक सत्यापन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. इसके लिए 11 टीमें बनायी गयी है. सभी टीम के प्रभारियों व सर्वेयरों को अपने-अपने वार्ड में जाकर भौतिक निरीक्षण कर सही लाभुकों का चयन करने को कहा है. किसी भी तरह की त्रुटि मिलने पर आवेदन ऑन स्पाॅट रद्द करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि नये वित्तीय वर्ष में जरूरतमंदों को पीएम आवास मिलना है. इसके लिए अभी तक 5192 लोगों ने आवेदन जमा किया है. टीम के सदस्यों की रिपोर्ट रांची भेजी जायेगी. वहां 15 अप्रैल को बैठक होनेवाली है. इसमें एप्रूवल मिलने की संभावना है. इसके बाद पीएम आवास का कार्य गति पकड़ लेगा. टीम में एसएलआइ, राजस्व अधीक्षक, कनीय अभियंता आदि को प्रभारी बनाया गया है. बैठक में नवनीत कुमार, नोडल पदाधिकारी मंजू कुमारी व सभी वार्ड के सर्वेयर मौजूद थे. ॰15 अप्रैल को रांची में होगी आवास के एप्रूवल को लेकर बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel