देवघर. बिहार के जमुई जिलांतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र इलाके से गत दिनों लूटे गये स्वीफ्ट डिजायर कार मामले में चंद्रमंडीह पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है. इस मामले की तफ्तीश करने देवघर पहुंची चंद्रमंडीह पुलिस ने रिखिया थाना क्षेत्र निवासी राजीव पोद्दार उर्फ चिकू सहित दो लोगों से एक घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. पुलिस के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने के कारण चंद्रमंडीह पुलिस ने उन दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया, जबकि देवघर के दूसरे अन्य थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कांड के तीन-चार मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर अपने साथ जमुई लेकर चली गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूटकांड का सरगना चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. कांड में छह से सात अपराधियों के शामिल होने की बातें सामने आ रही है. इनमें से दो की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. बुधवार को बिहार पुलिस ने देवघर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से कांड में शामिल तीन से चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है