मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पीपरा, मुरली पहाड़ी, पंचरुखी समेत अन्य स्थानों पर मुहर्रम सोमवार को पूरी आस्था, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान विभिन्न गांवों से ताजिया जुलूस और अखाड़ा निकाला गया. विभिन्न समितियां पारंपरिक साज-सज्जा के साथ जुलूस निकालते हुए या अली, या हुसैन के नारों से गूंज उठी. माहौल को इमाम हुसैन की शहादत की याद को ताजा कर दिया. अखाड़ा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जुलूस का मुख्य आकर्षण विभिन्न अखाड़ों द्वारा प्रस्तुत लाठी, तलवार, भाला, गड़ासा और आग के हैरतअंगेज करतब रहे. युवा खिलाड़ियों ने अपने जुझारूपन, संतुलन और परंपरागत युद्धकला से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. दर्शकों की तालियों और जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. विभिन्न हैरतअंगेज करतबों के माध्यम से कर्बला की लड़ाई और इमाम हुसैन के त्याग को मैदान-ए-जंग की रूपरेखा में याद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है