24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : पेंशनर कल्याण समाज का 25 वां स्थापना दिवस मना, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

पेंशनर कल्याण समाज देवघर की ओर से गुरुवार को पेंशनर भवन के सभागार में झारखंड पेंशनर कल्याण समाज का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया तथा प्रतिभाओं को सम्मानित किया.

संवाददाता, देवघर : पेंशनर कल्याण समाज देवघर की ओर से गुरुवार को पेंशनर भवन के सभागार में झारखंड पेंशनर कल्याण समाज का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि पेंशनर कल्याण समाज जिले में बेहतर सेवा कार्य कर रहा है, जो प्रशंसनीय है. इस संगठन का उत्कृष्ट प्रदर्शन, सामाजिक योगदान एवं सक्रियता की जितनी भी प्रशंसा की जाये, वह कम होगी. विधायक ने समाज की हरेक मांग को समय रहते पूरा करने व सभा कक्ष के अधूरे विद्युतीकरण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का अश्वासन दिया. साथ ही पेंशनर भवन के विस्तार के लिए प्राक्कलन को तैयार करने की बात कही. विशिष्ट अतिथि समाज के महासचिव चंद्रनाथ झा ने अपनी भागीदारी दिखायी, जबकि सम्मानित अतिथि के तौर पर डॉ आभा झा ने शिरकत की. दोनों अतिथियों ने अपने विचार रखे. उन्हें सम्मानित किया गया. सचिव जयप्रकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया व संगठन के विगत 25 वर्षों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक कार्यों को अवगत कराया. तीन उत्कृष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित समारोह में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के तहत तीन प्रतिभाओं श्रेया केशरी, श्रुति शांडिल्य व मानसी मयूरी को सम्मानित किया गया. समाज की ओर से तीनों प्रतिभावान विद्यार्थियों को अंगवस्त्र, मोमेंटोव पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया. मालूम हो कि इन तीनों ने परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान लाकर जिले का नाम रोशन की है. साथ ही होनहार विद्यार्थियों के माता-पिता को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रकाश केशरी, रवि केशरी, बलराम सिंह, कपिल देव प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, सचिव जय प्रकाश सिंह, अवध बिहारी प्रसाद, जयप्रकाश चौधरी, अवध बिहारी प्रसाद, चंद्रनाथ झा ,डॉ आभा झा, राकेश चंद्र राय, बिंदेश्वरी प्रसाद महतो, शशि शेखर सिंह, दिनेश कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा संगठन के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, संरक्षक मंडल के सदस्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel