प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के बसुआडीह मोड़ स्थित टोल टैक्स में मनमाने तरीके से वाहनों से शुल्क लेने का मामला सामने आया है. वाहनों से अधिक शुल्क वसूली को लेकर शुक्रवार की सुबह को टैंकर चालकों ने विरोध जताया. इसके साथ ही दो घंटे तक चालकों ने सड़क किनारे टैंकर खड़ा कर विरोध किया. चालकों का आरोप है कि प्रति टैंकर 195 रुपये लिये जा रहे है. घटना को लेकर टैंकर चालक मनोज कुमार साह,चुरामुन मंडल, कुंदन कुमार, रिकू पंडित, सुरेश पंडित, दिनेश यादव, संतोष यादव, नीरज मुर्मू, निवास राय, जगरनाथ राय, भंगू यादव, अश्विनी सिंह सहित अन्य ने बताया कि पूर्व में टोल टैक्स शुल्क 89 रुपये लिया जाता था. इसके बाद 17 मई को 95 रुपये लेने लगा, जिसे अचानक बढ़ाकर 195 रुपये प्रति वाहन कर दिया गया. वहीं चालक द्वारा देने से इंकार करने पर टोल टैक्स कर्मी की ओर से डरा धमका कर राशि ली जाती है. जबकि टोल टैक्स पर किसी प्रकार का रेट चार्ट नही लगाया गया है. कर्मी मनमाने तरीके से वसूली कर रहे हैं. चालकों का कहना है कि निगम के आदेश की कॉपी दिखाने की मांग करने पर किसी प्रकार की कागजात नही दिखाये. घटना की जानकारी थाना को मिलने पर थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान उक्त स्थान पर पहुंचे और चालकों को समझाने की कोशिश की. इधर टोल टैक्स संचालक के अधिक राशि नहीं लेने व प्रति वाहन 95 रुपये लेने की बात कहे जाने पर मामला शांत हुआ. इसके बाद सभी टैंकर चालक अपने-अपने वाहन लेकर चले गये. जानकारी हो कि इसके पूर्व में कुछ टोल टैक्स पर कर्मियों की ओर से चालक के साथ मारपीट व जबरन राशि वसूली का मामला हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है